दवाओं से इलाज, लेकिन वेलनेस के लिए योग जरूरी- डॉ. रॉय
अजमेरPublished: Dec 25, 2022 10:55:07 pm
चिकित्सा मंत्रालय भारत सरकार के पूूर्व डायरेक्टर डॉ. संजय रॉय से बातचीत, योग वे ऑफ वेलनेस, अब योग में एमडी कोर्स भी हुए शुरू


दवाओं से इलाज, लेकिन वेलनेस के लिए योग जरूरी- डॉ. रॉय
अजमेर. दवा (मेडिसिन) से मरीज को इलाज मिलता है लेकिन योग वेलनेस देता है। योग से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। कोविड-19 में भी मेडिसिन ने अपना काम किया, योग का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मेडिकल जगत में योग कितना कारगर होगा इस पर भी रिसर्च चल रहा है।