script‘पेड़ पौधे ऑक्सीजन का भंडार | Tree plants store oxygen | Patrika News

‘पेड़ पौधे ऑक्सीजन का भंडार

locationअजमेरPublished: Aug 05, 2021 01:14:12 am

Submitted by:

Dilip

बा-बापू वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौहरा में ग्राम पंचायत सरपंच एवं विद्यालय शिक्षकों द्वारा बापू वाटिका विकसित करने के लिए पौधरोपण किया गया।

'पेड़ पौधे ऑक्सीजन का भंडार

‘पेड़ पौधे ऑक्सीजन का भंडार

धौलपुर. बा-बापू वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौहरा में ग्राम पंचायत सरपंच एवं विद्यालय शिक्षकों द्वारा बापू वाटिका विकसित करने के लिए पौधरोपण किया गया। सरपंच प्रतिनिधि गोल्डी शर्मा, पीईईओ राघवेंद्र मीणा, शिक्षक नेता सुरेश भारद्वाज एवं शिक्षकों, ग्रामीणों ने फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर शिक्षक नेता सुरेश भारद्वाज ने सभी ग्रामीणों को पेड़ों का महत्व समझाया। पेड़ पौधे ऑक्सीजन का भंडार होते हैं। इसलिए हम सबको अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
सरपंच प्रतिनिधि गोल्डी शर्मा ने नोहरा पंचायत को हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण कराने का संकल्प लिया। पीईईओ राघवेंद्र मीणा ने सभी शिक्षकों से बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी अनिल शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक अश्वनी गुधैनिया, जगदीश गुलपारिया, केशव देव शास्त्री, नरेश मीणा, प्रदीप मीणा, राम लखन शर्मा, चेतराम, योगेश गोयल, जय सिंह सहित ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।
धौलपुर. नोहरा स्कूल में पौधरोपण करते हुए शिक्षक।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो