scriptहत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त | Two accused of murder arrested, vehicle seized | Patrika News

हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त

locationअजमेरPublished: Mar 27, 2022 03:07:16 am

Submitted by:

dinesh sharma

कुलदीपसिंह हत्याकाण्ड में पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त कैम्पर को भी जब्त किया है

हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त

हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त

रूपनगढ़ ( अजमेर ) .

कस्बे के कुलदीपसिंह हत्याकाण्ड में पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त कैम्पर को भी जब्त किया है। थानाप्रभारी अयूब खान ने बताया कि जेटीए पर्वतसिंह की रिपोर्ट पर दर्ज मामले में शनिवार देर शाम कुलदीप सिंह हत्याकाण्ड के आरोपी रामनिवास डूक्या (23) निवासी जूणदा थाना रूपनगढ़ व राजू बेहडा (26) निवासी नरेन्द्रपुरा थाना रूपनगढ़ को गिरफ्तार कर कैम्पर को जब्त कर लिया।
उन्होंने बताया कि 23 मार्च को पर्वतसिंह जेटीए पंचायत समिति किशनगढ ने ग्राम पंचायत पनेर में मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मेट व श्रमिकों के अनुपिस्थत मिलने पर सरपंच, सरपंच पति व ससुर के गाली ग्लौंज कर धक्का मुक्की व रात्रि के समय होटल से खाना खाकर साथी कुलदीप व प्रताप भींचर के साथ कार से घर जा रहे थे।
सलेमाबाद रोड़ संजुनगर पर धर्मीचन्द सरपंच पति व उसके साथ 8-10 जनों ने बिना नम्बरी जीप को आडे लगाकर डंडों व सरियों से जानलेवा हमला किया तथा गाडी को क्षतिग्रस्त कर दिया। गंभीर रूप से घायल कुलदीप को अजमेर रेफर किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
READ MORE : महिला के गहनों पर थी नजर, गला दबाकर कर दी हत्या

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा व भूपेन्द्र शर्मा के साथ वृताधिकारी ग्रामीण व शहर के सुपरविजन में थानाप्रभारी अयूब खान व अन्य के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया। पुलिस ने विभिन्न स्थानों के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए मुख्य आरोपी रामनिवास डूक्या व राजू बहेडा को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बिना नम्बरी कैम्पर को जब्त कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
READ MORE : पानी में बुझ गए कुल के दीपक

यह थी पुलिस टीम : महावीर प्रसारद शर्मा थानाधिकारी पुष्कर, अयूब खान, नन्दू सिंह, उपनिरीक्षक थानाधिकारी गेगल, प्रभातीलाल थानाधिकारी बांदरसिंदरी, एएसआई श्योजीराम, दीवान सुरेशकुमार, विकास कुमार, कैलासचन्द्र, घासीराम, जगमाल, सीताराम, रामबाबू, रामनिवास, प्रवीण चौधरी, रफीक खान, साबिर खान, अजय, प्रेम, इमरान खान शामिल थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x89eiu7
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो