छह दिन तक घर पर रखा
गोपाल ने नासीरदा निवासी महावीर गुर्जर व राजू के साथ मिलकर उसे 6 दिन तक अपने घर पर रखा, फिर शादी कराने के लिए रामचन्द्र के सुपुर्द कर दिया। जो उसे लडका दिखाने के लिए तिलाना लेकर जा रहा था। इस दौरान रामचन्द्र ने रास्ते में उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम का किया गठन
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने जिले के सभी थानाधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व उपाधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए गए। गिरफ्तारी के डर से आरोपी ठिकाने बदलते रहे। पुलिस अधीक्षक बंसल ने फरार आरोपी रामचंद्र गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया।
आरोपियों को किया दस्तयाब
शहर थाना पुलिस की टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास तेज किए गए। इस दौरान फरार इनामी आरोपी रामचन्द्र गुर्जर (35) निवासी बनेवडा थाना नसीराबाद सदर व सह आरोपी प्रशाक जैन उर्फ अमित जैन (32) निवासी गांव कलवस पुलिस थाना लालसोट जिला दौसा हाल जयपुर को दस्तयाब किया गया। पूछताछ के बाद शहर थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि प्रकरण के आरोपी गोपाल गुर्जर निवासी देवलिया, महावीर निवासी नासीरदा, राजू धाकड निवासी नासीरदा व भंवरलाल उर्फ भंवर निवासी कापडियावास थाना मोजमाबाद को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। वे न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं।