अजमेर

वृद्ध दंपती को बंधक बना डकैती की वारदात में दो गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध

सफलता : 27 नवम्बर की आधी रात को हुई थी वारदात, 28 नवम्बर को प्रकरण में लीड मिली, 29 नवम्बर को गिरोह को दो गुर्गे गिरफ्तार

अजमेरNov 30, 2021 / 02:56 am

manish Singh

वृद्ध दंपती को बंधक बना डकैती की वारदात में दो गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध

जिला पुलिस के लिए सोमवार राहत भरा रहा। बीते एक सप्ताह से लूटपाट, डकैती व हत्या की वारदातों के बाद थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने पीसांगन में वृद्ध दंपती को बंधक बनाकर डकैती की वारदात अंजाम देने वाले अन्तरराज्यीय बावरी गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने गिरोह के दो गुर्गों की गिरफ्तारी के साथ एक बालअपचारी को भी निरूद्ध किया।
अजमेर.

पीसांगन के अमृतपुरा में दो दिन पहले आधी रात को वृद्ध दम्पती के घर में दाखिल होकर डकैती की वारदात अंजाम देने वाले अन्तरराज्यीय बावरी गिरोह के दो गुर्गो को पुलिस ने दबोचने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने इस वारदात में शामिल बालअपचारी को भी निरूद्ध किया। पुलिस को अभी गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों की तलाश है। गिरोह गुलेल से सटीक हमला करके वारदात अंजाम देने में माहिर है।
कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(अजमेर ग्रामीण) वैभव शर्मा ने बताया कि 27 नवम्बर को पीसांगन के अमृतपुरा में वृद्ध दम्पती के साथ डकैती करने वाली अन्तरराज्यीय गैंग के नागौर थांवला लाडपुरा निवासी माणकराम बावरी(30) व पादूकलां जैजासनी निवासी बलवीर बावरी (19) को गिरफ्तार किया। जबकि वारदात में शामिल विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया। पुलिस गिरोह के सरगना समेत उसके साथियों व वारदातों के संबंध में पड़ताल में जुटी है।
गुलेल को बनाया हथियार
पुलिस पड़ताल में बावरी गिरोह को गुलेल चलाने में माहरत होना पता चला। गिरोह दूर से गुलेल से निशाना लगाकर अपना शिकार बनाता है। रात में गली-मोहल्ले में घर की लाइट व स्ट्रीट लाइट को गुलेल से फोडऩे के बाद गिरोह अंधेरे में वारदात अंजाम देता है।
रैकी के बाद करते हैं वारदात

गिरोह वारदात से पूर्व दिन में रैकी कर एकल परिवार या ऐसे एकल बुजुर्गों को तलाशते हैं। फिर रात के अंधेरे में घर में घुसकर मारपीट कर लूट व डकैती की वारदात अंजाम देते हैं।
क्राइम रिकॉर्ड से दबोचा
जिला स्पेशल व पीसांगन थाना पुलिस ने पीडि़त की जानकारी व पूर्व की वारदातों व तकनीकी सहायता के आधार पर कड़ी मशक्कत के बाद गिरोह के गुर्गों को दबोचा। पुलिस हिरासत में आरोपियों ने वारदात अंजाम देना कबूला।
यह हुई थी वारदात

अमृतपुरा के 73 वर्षीय छीतरमल के घर में 27 नवम्बर रात सवा 12 बजे 5-6 युवक दाखिल हुए। उनकी पत्नी बिरजी देवी से मारपीट कर नकदी, जेवरात ले गए। चौधरी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के प्रवेश पर गाय खूंटा तोड़ करके दरवाजे पर आ गई तो वह जाग गया। वह गाय को बांधकर रसोई में चाय बनाने लगा तभी एक युवक ने गुलेल मार रसोई के बाहर का बल्ब फोड़ दिया। जेल से बाहर आया तो गर्दन पर गुलेल से पत्थर मार दिया। दूसरे कमरे में सो रही उसकी पत्नी बिरजीदेवी के मुंह में कपड़ा ठूंस गर्दन पर चाकू लगाकर चाबियां मांगी। आरोपी ताला खोलने के बजाए संदूक के ताले तोड़कर 50 हजार की नकदी व जेवर खुलवाकर ले गए।
कपड़ों पर लगे थे भंरूट
पुलिस पड़ताल में छीतर ने बताया कि आरोपियों के कपड़ों पर भंरूट(कांटे) लगे हुए थे जबकि आरोपी स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे। पुलिस ने पीडि़त की ओर से दी गई सूचना के आधार पर स्थानीय अपराधी तत्वों का रिकॉर्ड खंगाला तो बावरी गिरोह की लिप्तता सामने आई।
इन्होंने दी कार्रवाई अंजाम

पीसांगन थानाधिकारी रामचन्द्र कुमावत, दीवान सुखाराम, सिपाही राजेन्द्र, प्रकाश, शोभाराम, सांवरलाल, कुशाल, महेन्द्र, अनिल, प्रधान, लोकेश, रमेश के साथ साइबर सैल के दीवान रणवीर सिंह, रामबाबू, राजकुमार, अजीत सिंह, गजेन्द्रसिंह व सुरेश चौधरी शामिल थे।

Home / Ajmer / वृद्ध दंपती को बंधक बना डकैती की वारदात में दो गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.