ट्रांसफॉर्मर के पास नहीं है सुरक्षा व्यवस्थानगरपालिका के अलावा विद्युत निगम भी पूरी तरह से लापरवाही भरे ढर्रे पर चल रहा है। विद्युत निगम के द्वारा कई ऐसे स्थान है, जहां पर ट्रांसफॉर्मर को बिना किसी सुरक्षा के सीधा जमीन पर रख दिया गया है। जिनसे करंट कभी भी किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है। बुधवार को हुई दुर्घटना में भी देखने को मिला कि ट्रांसफॉर्मर के आसपास कोई भी सुरक्षा दीवार ना होने के चलते 2 गायों की मौत हो गई। यदि समय रहते ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई तो भविष्य में और भी यह घटना दोहराई जा सकती हैं।