scriptKurkee: मासूम के मकान में बंद होने का मामला : फाइनेंस कम्पनी के दो मैनेजर गिरफ्तार | Two finance company managers arrested | Patrika News

Kurkee: मासूम के मकान में बंद होने का मामला : फाइनेंस कम्पनी के दो मैनेजर गिरफ्तार

locationअजमेरPublished: Feb 17, 2020 12:45:10 pm

Submitted by:

Preeti

कांस्या की ढाणी में सीज मकान में मासूम बालिका के बंद होने का मामला : फाइनेंस कम्पनी के खिलाफ भी मामला दर्ज

मासूम बालिका के मकान में बंद होने का मामला : फाइनेंस कम्पनी के दो मैनेजर गिरफ्तार

मासूम बालिका के मकान में बंद होने का मामला : फाइनेंस कम्पनी के दो मैनेजर गिरफ्तार,मासूम बालिका के मकान में बंद होने का मामला : फाइनेंस कम्पनी के दो मैनेजर गिरफ्तार,मासूम बालिका के मकान में बंद होने का मामला : फाइनेंस कम्पनी के दो मैनेजर गिरफ्तार,मासूम बालिका के मकान में बंद होने का मामला : फाइनेंस कम्पनी के दो मैनेजर गिरफ्तार,मासूम बालिका के मकान में बंद होने का मामला : फाइनेंस कम्पनी के दो मैनेजर गिरफ्तार

अजमेर/ रूपनगढ़. रूपनगढ़ के समीप कांस्या की ढाणी में मकान की सीज कार्रवाई में दस माह की बालिका को भी ताले में बंद करने के मामले में पुलिस ने रविवार निजी फाइनेंस कम्पनी के दो मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा कंपनी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
रूपनगढ़ की कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रीति रत्नू ने बताया कि पुलिस ने रविवार को निजी फाइनेंस कम्पनी के पब्लिक रिलेशनशिप मैनेजर जगतपुरा जयपुर निवासी रमन दत्ता (50) पुत्र दरियाई लाल और असिस्टेंट मैनेजर मून्डली किशनगढ़ रेनवाल निवासी भागचंद जाट पुत्र अर्जुनलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
एसडीएम व एसएचओ किए थे निलंबित

प्रकरण उजागर होने पर सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसकी पालना में कार्मिक विभाग ने रूपनगढ़ उपखंड अधिकारी अंजु शर्मा और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा को निलंबित कर दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बांदरसींदरी थाना प्रभारी प्रीति रत्नू को रूपनगढ़ थाने का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। रत्नू ने निलंबित थानाधिकारी बेड़ा के स्थान पर कार्यभार संभाल लिया है। वे नए थानाधिकारी की तैनाती तक कामकाज देखेंगी।
यह भी पढ़ें : एसडीएम के निलंबन विरोध में गिरदावर-पटवारी संघ ने खोला मोर्चा


अजमेर. जिले के रूपनगढ़ उपखंड स्थित कांस्या की ढाणी में ऋण नहीं चुकाने पर एक निजी फाइनेंस कम्पनी की ओर से कर्जदार का मकान सीज करने के दौरान मासूम बालिका को घर में बंद करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक ओर राज्य सरकार ने इस मामले में एसडीएम व थानाधिकारी को निलंबित कर दिया। उधर, सरकार की इस कार्रवाई के विरोध में उपखंड के गिरदावर व पटवार संघ ने मोर्चा खोल दिया है। पुलिस ने रविवार को निजी फाइनेंस कम्पनी के दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया। उपअधीक्षक (ग्रामीण) सतीश यादव ने बताया कि फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर रमन बत्रा (50) निवासी बी-103 भव्य ‘लोरी अपार्टमेंन्ट रामनगरिया, जगतपुरा जयपुर व असिसटेन्ट मैनेजर भागचन्द जाट निवासी मूंडली किशनगढ़-रेनवाल को बान्दरसीन्दरी थाना प्रभारी प्रीति रत्नु ने गिरफ्तार किया।
आज मुख्यमंत्री के नाम सौंपेंगे ज्ञापन

एसडीएम अंजु शर्मा को निलंबित करने के विरोध में रूपनगढ़ तहसील क्षेत्र के पटवारी व गिरदावर संघ की रविवार को हुई बैठक में उपखण्ड अधिकारी निर्दोष मानते हुए निलंबन निरस्त करने की मांग की गई। पटवार संघ के अध्यक्ष रामस्वरूप जाट के अनुसार इसे लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार रूपनगढ़ को ज्ञापन सौंपेंगे। साथ में एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में गंगाराम चौधरी, किशनलाल चौधरी, करतार जाट, मुकेश कुमार चौधरी सहित पटवारी व गिरदावर मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो