तंग गलियों से निकलते हैं तेज रफ्तार ट्रेक्टर क्षेत्र में अक्सर चालक तेज रफ्तार से ही ट्रेक्टर चलाते हैं। अधिकतर टे्रक्टरों से गैर कृषि कार्य किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में ट्रेक्टरों से चंबल रेता की आपूर्ति की जाती है। बाड़ी शहर की कई तंग गलियां ऐसी हैं, जहां से इन ट्रेक्टरों को तेज गति से तेज आवाज में डीजे बजाते हुए गुजरते देखा जा सकता है। बसेड़ी रोड को सीधा बाईपास से जोडऩे वाला पुराना बाजार लिंक रोड इन ट्रेक्टर चालकों की तेज गति गवाह है। यह ट्रेक्टर चालक दिन-रात तेज गति से गली से होकर गुजरते हैं। ऐसे में आसपास के मकानों को भी क्षति पहुंच रही है। इसके बावजूद अब तक बड़े वाहनों का शहर के अंदर प्रवेश वर्जित नहीं हो सका है। ना ही ऐसे ट्रेक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई होती है।
मृतक के भाई ने कराया मामला दर्ज मंगलवार को घटित दुर्घटना में मृतक के भाई भगवान सिंह द्वारा अज्ञात ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। इनका कहना है मृतक के भाई ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जांच की जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद मृतक की पुत्री ने बताया है कि हादसा खाली ट्रेक्टर-ट्रॉली से हुआ है।
- योगेन्द्र सिंह राजावत, थाना प्रभारी, बाड़ी सदर