हजरत मुश्ताक अली शाह पीर के उर्स में चादर पेश
गवाना में मंगलवार शाम जामा मस्जिद से हजरत मुश्ताक अली शाह पीर के उर्स(Urs of Hazrat Mushtaq Ali Shah Peer) में चादर पेश की गई।
Published: 18 Mar 2020, 12:07 PM IST
गगवाना. गगवाना में मंगलवार शाम जामा मस्जिद से हजरत मुश्ताक अली शाह पीर के उर्स(Urs of Hazrat Mushtaq Ali Shah Peer) में चादर(chadar) पेश की गई। इससे पहले चादर का जुलूस निकाला गया जिसमें कव्वालों ने कलाम तथा मलंगों (malang) ने हैरतअंगेज करतब पेश किए। दरगाह के महफिलखाने में शाही कव्वालों ने कव्वालियां पेश की। महिलाएं रात्रि में जियारत (ziyarat) करने पहुंचीं। इस अवसर पर मेला भरा। बुधवार को दागोल के साथ कुल की रस्म अदा होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज