scriptबोले कुलपति….सर करने दीजिए Appointment, वरना कैसे चलाऊंगा मैं यूनिवर्सिटी | VC urged for new appointments in MDSU, problem in departments | Patrika News

बोले कुलपति….सर करने दीजिए Appointment, वरना कैसे चलाऊंगा मैं यूनिवर्सिटी

locationअजमेरPublished: Oct 10, 2018 04:42:18 pm

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

VC meet ACS of higher education

VC meet ACS of higher education

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल से मुलाकात की। प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय में रिक्त पदों पर भर्तियों पर चर्चा की।
विश्वविद्यालयय में विभागवार 20 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इनमें विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला और अन्य संकाय के विषय शामिल हैं। पिछले साल सिर्फ जूलॉजी और बॉटनी विभाग के प्रोफेसर पद भरे गए थे। इसके अलावा कोई भर्ती नहीं हुई है।
इसी तरह प्रशासनिक पदों के अन्तर्गत एक अतिरिक्त कुलसचिव, दो उप कुलसचिव, शोध निदेशक, पुस्तकालयाध्यक्ष, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए आवदेन मांगे गए हैं। इनकी नियुक्तियां भी अटकी हुई है।

कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल से रिक्त पदों को लेकर चर्चा की। कुलपति ने विभागवार शिक्षकों और अधिकारियों की कमी से भी अवगत कराया।
इनमें होनी है शिक्षकों की भर्ती (विवि के अनुसार)

प्रोफेसर- इकोनॉमिक्स, प्योर एन्ड एप्लाइड केमिस्ट्री, रीडर-बॉटनी (2), इकोनॉमिक्स (1), भूगोल (1), इतिहास (2), गणित (1), राजनीति विज्ञान (2), प्योर एन्ड एप्लाइड केमिस्ट्री (1), समाजशास्त्र (1), जूलॉजी (2)लेक्चरर-कम्प्यूटर एप्लीकेशन (1), भूगोल (1), प्योर एन्ड एप्लाइड केमिस्ट्री (1), समाजशास्त्र (1), जूलॉजी (1)
कई विभागों में नहीं शिक्षक
इतिहास, राजनीति विज्ञान, रिमोट सेंसिंग में एक भी स्थाई शिक्षक नहीं है। कॉमर्स, कम्प्यूटर विज्ञान, प्योर एन्ड एप्लाइड केमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, जनसंख्या अध्ययन विभाग में महज एक-एक शिक्षक है। लॉ, हिन्दी और पत्रकारिता विभाग में शिक्षकों के पद सृजित नहीं हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो