Video : भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक पर गूंजे जयकारे
जन्म कल्याणक पर विविध कार्यक्रम
Updated: 18 Mar 2020, 12:26 PM IST
अजमेर /सरवाड़. कस्बे में मंगलवार को दिगंबर जैन समाज (Digambar Jain Society) की ओर से भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक पर मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रमानुसार प्रात: 9 बजे स्वर्ण, रजत व ताम्र कलश से भगवान का अभिषेक हुआ व इसके बाद शांतिधारा का आयोजन हुआ। इस दौरान भक्तामर मंडल विधान की रचना हुई।
दिगम्बर जैन समाज के श्रद्धालु नर-नारियों ने सामूहिक रूप से जयकारों एवं शास्त्रोक्त विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हुए जिनेन्द्र भगवान का कलशाभिषेक किया एवं सामूहिक आरती की। अष्टप्रकारी द्रव्यों से भगवान जिनेन्द्र देव की आराधना की। जल, चन्दन, अक्षत, केशर-चन्दन से सराबोर पुष्प, नैवेद्य, दीप, धूप, फ ल एवं अध्र्य बनाकर जिनेन्द्र भगवान को अर्पित किए गए। भक्ति संगीत क ा कार्यक्रम भी हुआ।
शाम 1008 दीपक से महाआरती की गई। यहां स्वरूप कॉलोनी से बैंडबाजों के साथ बग्घी में आरती लाई गई। आरती का लाभ कैलाशचंद, दीपक कुमार सोनी ने लिया। पूजा में समाज के अध्यक्ष टीकमचंद अजमेरा, भागचंद छाबड़ा, ताराचंद अजमेरा, राजेश जैन, महावीर सोनी, महेन्द्र जैन, अशोक सोनी, सुरेन्द्र सोनी, नीलकमल गंगवाल आदि ने भाग लिया। ध्वजारोहण का लाभ निरंजन कुमार पहाडिय़ा व शांतिधारा का लाभ सुरेन्द्र कुमार, कमल कुमार सोनी ने लिया। सोधर्मिक इन्द्र बनने का लाभ सरवाड़ निवासी टीकमचंद अजमेरा ने लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज