script

वर्चुअल विज्ञान मेला शुरू, जुड़े 112 विद्यालयों के ब’चे

locationअजमेरPublished: Nov 24, 2021 01:18:40 am

Submitted by:

Dilip Dilip Sharma

जिला स्तरीय वर्चुअल विज्ञान मेला मंगलवार को राउमावि महाराणा में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि सभापति खुशबू सिंह ने स्वस्थ स्पर्धा कर विज्ञान विषय में रुचि जाग्रत करते हुए ब’चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों की महती आवश्यकता बताई। मेले में 112 सीनियर सेकेंडरी, सेकेंडरी तथा उ’च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया।

वर्चुअल विज्ञान मेला शुरू, जुड़े 112 विद्यालयों के ब'चे

वर्चुअल विज्ञान मेला शुरू, जुड़े 112 विद्यालयों के ब’चे

धौलपुर. जिला स्तरीय वर्चुअल विज्ञान मेला मंगलवार को राउमावि महाराणा में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि सभापति खुशबू सिंह ने स्वस्थ स्पर्धा कर विज्ञान विषय में रुचि जाग्रत करते हुए ब’चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों की महती आवश्यकता बताई। मेले में 112 सीनियर सेकेंडरी, सेकेंडरी तथा उ’च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया। अध्यक्षता कर रहे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गर्ग ने मेले को ब’चों में त्वरित बोधगम्यता, तर्क शक्ति एवं प्रस्तुतीकरण कौशल के विकास के लिए प्रभावशाली आयोजन बताया। उन्होंने ब’चों को नवीन तकनीक से परिचय कराते हुए शिक्षा में विभिन्न सॉफ्टवेयरए एप्स का उपयोग करने की शिक्षकों से अपील की। संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरविंद कुमार शर्मा ने शिक्षकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनके साथ परिश्रम करने पर शिक्षकों की सराहना की। मेला आयोजक प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने मेले का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह राजपूत, दिनेश गर्ग, धनेश बाबू कुशवाह, उमेश शर्मा, इंद्रा शर्मा, शशी शर्मा, गीतांजलि शर्मा, शालिनी जैन, श्वेता शर्मा, सम्पतराम मीणा, मुकेश सूतैल सहित निर्णायक व्याख्याता टीम उपस्थित रही।
प्रथम दिवस बाड़ी तथा टांडा विद्यालय का रहा बोलबाला विज्ञान मेला प्रभारी व्याख्याता जीतेंद्र सिंह हाडा ने परिवहन प्रादर्श प्रतियोगिता के परिणामों के बारे में बताया कि सीनियर वर्ग में प्रियांशु परमार बाड़ी प्रथम, कुलदीप टांडा द्वितीय, कृष्णा सिंह महाराणा स्कूल धौलपुर तृतीय तथा जूनियर वर्ग में सोमबीर टांडा प्रथम तथा गणितीय मॉडल जूनियर प्रादर्श प्रतियोगिता में अमित बंसल बाड़ी प्रथम, खुशी परमार हल्ले का पूरा द्वितीय, राजकुमार फूलपुरा तृतीय स्थान पर रहे। सॉफ्टवेयर एंड एप्स की सीनियर प्रादर्श प्रतियोगिता में नवीन शर्मा बाड़ी प्रथम, विनोद टांडा द्वितीय, युवराज बिदरपुर तृतीय तथा जूनियर वर्ग में अतर सिंह टांडा प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर क्विज प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग राउंड में 12 प्रतिभागियों को मौखिक अभिव्यक्ति चक्र के लिए चुना गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो