scriptमतगणना आज, बनेगी शहर की सरकार | Vote counting today, city government will be formed | Patrika News

मतगणना आज, बनेगी शहर की सरकार

locationअजमेरPublished: Dec 12, 2020 11:48:56 pm

Submitted by:

Dilip

निकाय चुनाव: तैयारियां पूरी
नगर निकाय आम चुनाव 2020 के तहत नगर परिषद धौलपुर, नगर पालिका बाड़ी एवं राजाखेड़ा के मतों की गणना मतगणना स्थलों पर रविवार सुबह 9 बजे शुरू होगी। तीनों निकायों में अलग-अलग मतगणना होगी। इसके लिए प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। धौलपुर में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना होगी। इसके लिए परिसर में पुलिस प्रबंध पुख्ता किए गए हैं। वहीं बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

मतगणना आज, बनेगी शहर की सरकार

मतगणना आज, बनेगी शहर की सरकार

निकाय चुनाव: तैयारियां पूरी

धौलपुर. नगर निकाय आम चुनाव 2020 के तहत नगर परिषद धौलपुर, नगर पालिका बाड़ी एवं राजाखेड़ा के मतों की गणना मतगणना स्थलों पर रविवार सुबह 9 बजे शुरू होगी। तीनों निकायों में अलग-अलग मतगणना होगी। इसके लिए प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। धौलपुर में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना होगी। इसके लिए परिसर में पुलिस प्रबंध पुख्ता किए गए हैं। वहीं बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना स्थल का शनिवार को पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत, पुलिस उपाधीक्षक देवीसहाय मीणा के अलावा एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने भी निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के पूरे प्रबंध करने के निर्देश दिए।
धौलपुर में ऐसे होगी मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि नगर परिषद धौलपुर के निर्वाचन के लिए ईवीएम मतों की गणना राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़ी रोड़ में 4 कक्षों में की जाएगी। उन्होंने बताया कि कमरा नम्बर 126 में वार्ड नम्बर 1 से 4, 16 से 19, 32 से 35 तथा 47 से 50 वार्डो की 4-4 टेबिलों पर चार चरणों में, कमरा नम्बर 122 में वार्ड नम्बर 5 से 8, 20 से 23, 36 से 39 तथा 51 से 54 वार्डो की 4-4 टेबिलों पर चार चरणों में, कमरा नम्बर 123 में वार्ड नम्बर 9 से 12, 24, 26, 27, 28, 40 से 43 तथा 55 से 58 वार्डों की 4-4 टेबिलों पर चार चरणों में तथा कमरा नम्बर 107 में वार्ड नम्बर 13 से 15, 29 से 31, 44 से 46 तथा 59 एवं 60 वार्डो की 3-3 टेबिलों पर तीन चरणों में मतों की गणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद धौलपुर में वार्ड नम्बर 25 में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
नगर पालिका बाड़ी में ऐसी होगी गणना

नगर पालिका बाड़ी के सदस्य निर्वाचन के लिए मतों की ईवीएम से गणना श्री अग्रसेन विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर रोड़ बाड़ी में 4 कक्षों में की जाएगी। उन्होंने बताया कि कमरा नम्बर 9 में वार्ड नम्बर 1, 2, 4, 14 से 16, 27 से 29 तथा 38 से 40 वार्डो की 3-3 टेबिलों पर तीन चरणों में, कमरा नम्बर 10 में वार्ड नम्बर 5 से 7, 17 से 19, 30 से 32 तथा 41 से 43 वार्डो की 3-3 टेबिलों पर तीन चरणों में, कमरा नम्बर 11 में वार्ड नम्बर 8, 9, 21, 23, 33, 34, 44 एवं 45 वार्डो की 2-2 टेबिलों पर दो चरणों में तथा कमरा नम्बर 13 में वार्ड नम्बर 10 से 13, 24 से 26 तथा 35 से 37 वार्डो की 3-३ टेबिलों पर तीन चरणों में मतों की गणना की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका बाड़ी में वार्ड नम्बर 3, 12, 20 एवं 22 में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।नगर पालिका राजाखेड़ा में यूं रहेगा प्लानउन्होंने बताया कि नगर पालिका राजाखेड़ा के सदस्य निर्वाचन के लिए मतों की ईवीएम से गणना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजाखेड़ा पर 3 कक्षों में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कमरा नम्बर 4 में वार्ड नम्बर 1 से 4, 13, 14, 15, 17, 27, 28, 30 एवं 31 वार्डो की 4-4 टेबिलों पर चार चरणों में, कमरा नम्बर 5 में वार्ड नम्बर 5 से 8, 18 से 21 तथा 32 से 34 वार्डो की 4-4 टेबिलों पर चार चरणों में तथा कमरा नम्बर 9 में वार्ड नम्बर 9 से 12, 22, 23, 25, 26 तथा 35 वार्डो की 4-4 टेबिलों पर चार चरणों में मतों की गणना की जाएगी। नगर पालिका राजाखेड़ा में वार्ड नम्बर 16, 24 एवं 29 में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो