script

एसएफआई का बेमियादी धरना शुरू

locationअजमेरPublished: Jul 25, 2016 09:34:00 pm

Submitted by:

shantiprakash gour

10 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाला जुलूस

Julush

Julush

पोकरण. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरना शुरू किया। एसएफआई के जिला संयोजक पप्पु खिलजी, सहसंयोजक देव चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भवानीप्रोल से एक जुलूस निकाला, जो चौधरियों की गली, सदर बाजार, गांधी चौक, फोर्ट रोड, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, जयनारायण व्यास सर्किल होते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। यहां कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द कर राजकीय महाविद्यालय में सीटें बढाने, रिक्त पड़े व्याख्याताओं के पदों पर नियुक्तियां दिलाने, महाविद्यालय परिसर में वाईफाई सुविधा शुरू करने, जनरेटर लगाने, पोकरण में महिला महाविद्यालय खोलने, रुकी हुई छात्रवृतियां दिलाने, महाविद्यालय में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए आरओ मशीन लगाने, पुस्तकालय में पुस्तक उपलब्ध करवाने, बसों का ठहराव महाविद्यालय के पास करवाने व कम्प्यूटर लैब शुरू करने की मांग की। ज्ञापन सुपुर्द करने के बाद कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर बेमियादी धरना शुरू किया। 

ट्रेंडिंग वीडियो