scriptजल व स्वच्छता समिति संभालेगी प्रबंधन | Water and Sanitation Committee will take over management | Patrika News

जल व स्वच्छता समिति संभालेगी प्रबंधन

locationअजमेरPublished: Feb 26, 2021 12:32:41 am

Submitted by:

Dilip

जल प्रबंधन पर कार्यशाला राजाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दिहोली के ग्राम पुरापतिराम एवं शेखपुर गुर्जर की जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सरपंच सुधा शर्मा की अध्यक्षता में नवीन सामुदायिक भवन पूरापतिराम में किया गया।

जल व स्वच्छता समिति संभालेगी प्रबंधन

जल व स्वच्छता समिति संभालेगी प्रबंधन

राजाखेड़ा. राजाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दिहोली के ग्राम पुरापतिराम एवं शेखपुर गुर्जर की जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सरपंच सुधा शर्मा की अध्यक्षता में नवीन सामुदायिक भवन पूरापतिराम में किया गया।
राज्य संदर्भ व्यक्ति एवं दक्ष प्रशिक्षक प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया की जल एवं स्वच्छता समिति के सभी सदस्यों ने कार्यशाला में भाग लिया। शर्मा ने कहा कि गांव के हर घर में नल द्वारा जल वितरण एवं जल प्रबंधन की व्यवस्था अब समिति करेंगी। जिससे गांव के जल का प्रबंधन गांव के ही व्यक्तियों की ओर से किया जाएगा।
उन्होंने व्यर्थ पानी बहाने की आदत को भी परिवर्तित कर जल का सदुपयोग करने जल संरक्षण करने का आह्वान किया। समिति द्वारा दस्तावेजों का संधारण समिति के उद्देश्य कार्य आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। समिति के सभी सदस्य इस नई जिम्मेदारी और पानी की समस्या के लिए इस महत्वकांक्षी योजना से खासे खुश नजर आए।
कार्यशाला में महेश दुबे, सरपंच सुधा शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि विष्णु शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी सुमित कुमार, प्रधानाध्यापक मोहनलाल, कनिष्ठ सहायक रामसागर, राकेश परिहार, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, राजवीर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी, वार्ड पंच एवं गांव के पंच पटेल आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो