script

VIDEO : बीसलपुर से आ रही राहत की खबर, तेजी से आ रहा पानी

locationअजमेरPublished: Aug 13, 2022 03:04:12 am

Submitted by:

dinesh sharma

बीसलपुर बांध से राहत की खबर आ रही है। बांध के जलग्रहण क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से बांध में तेजी से पानी की आवक हो रही है। ऐसे में बांध का गेज 311.04 तक जा पहुंचा है, जिस तेजी से बांध में पानी आ रही है उससे माना जा रहा है कि बांध में पानी की अच्छी आवक होगी और इसके गेज में भी तेजी से बढ़ोत्तरी होगी।

VIDEO : बीसलपुर से आ रही राहत की खबर, तेजी से आ रहा पानी

VIDEO : बीसलपुर से आ रही राहत की खबर, तेजी से आ रहा पानी

मेवदाकलां ( अजमेर ) .

बीसलपुर बांध से राहत की खबर आ रही है। बांध के जलग्रहण क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से बांध में तेजी से पानी की आवक हो रही है। ऐसे में बांध का गेज 311.04 तक जा पहुंचा है, जिस तेजी से बांध में पानी आ रही है उससे माना जा रहा है कि बांध में पानी की अच्छी आवक होगी और इसके गेज में भी तेजी से बढ़ोत्तरी होगी।
बांध के जलग्रहण क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश के बाद पानी की अच्छी आवक हुई। इससे बांध का जलस्तर 311 आरएल मीटर को पार कर गया। शुक्रवार को बांध के जलग्रहण क्षेत्र भीलवाड़ा जिले के गोवटा बांध की चादर चलने के साथ ही त्रिवेणी पर भी पानी की अच्छी आवक शुरू हो गई।
इससे देर रात तेज गति से पानी बढ़ने की उम्मीद है। शुक्रवार को बांध में पूरे दिन 5 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। पेयजल में जाने वाले 2 से 3 सेंटीमीटर पानी की भी आवक से पूर्ति हो रही है।
बांध के भराव क्षेत्र में अच्छी बारिश के चलते त्रिवेणी नदी 4.60 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है। सुबह त्रिवेणी का जलस्तर 3.30 मीटर बह रहा था जो अचानक शाम को बढ़कर 4.60 मीटर पहुंच गया।
बाद में केचमेंट एरिया से जुड़ी डाई एवं खारी नदी में भी धीमी आवक लगातार बनी हुई है। खारी नदी पर 15 सेंटीमीटर तथा डाई नदी पर 2.35 सेंटीमीटर का गेज बहकर आवक बनी हुई है।
भराव क्षेत्र में हो रही अच्छी बारिश

जल संसाधन विभाग की मानें तो बीसलपुर बांध में अगस्त के दौरान ही पानी की अच्छी आवक होती रही है, हालांकि इस बार पानी धीमी गति से आ रहा है। बांध के भराव क्षेत्र में चित्तौड़, भीलवाड़ा और उदयपुर की बारिश का असर दिखाई देता है।
त्रिवेणी जितनी ऊंचाई पर बहती है, उतनी ही तेजी से बांध में पानी की आवक होती है। पिछले सीजन में बांध का जलस्तर 313.52 आरएल मीटर तक पहुंचा था। वर्तमान में बांध का गेज 311.04 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार पानी की आवक लगातार जारी रहती है तो चंद घंटों के भीतर जलस्तर 311.50 आरएल मीटर पहुंचने की उम्मीद है।

ट्रेंडिंग वीडियो