script

जलकिल्लत ऐसी कि प्यास बुझाना बन गया है चुनौती

locationअजमेरPublished: May 09, 2019 01:45:37 am

Submitted by:

baljeet singh

अजमेर के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्ताह में एक बार पानी की सप्लाई, पूरी तरह हैंडपंप पर हुए निर्भर

water-crises-in-ajmer

जलकिल्लत ऐसी कि प्यास बुझाना बन गया है चुनौती

अजमेर.. गर्मी में पानी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी की किल्लत हो रही है। हालांकि शहरी क्षेत्र के मामले में गांवों में पानी की समस्या अधिक है। वहां पांच से छह दिनों में पानी सप्लाई की जा रही है।
ग्राम पंचायत चाचियावास में पांच से छह दिन में एक बार पानी की सप्लाई की जा रही है। वो भी काफी कम समय के लिए इससे लोगों को रोजमर्रा का पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है। लोग पानी के लिए हैंडपम्प पर ही आश्रित है। हैण्डपंप पर भी पंद्रह बीस मिनिट में एक बार नंबर आता है।
हैंडपंप पर दूर-दूर से महिलाएं पानी भरने आती हैं। कंचन देवी ने बताया कि हैंडपम्प का पानी भी साफ नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें होती है। पानी देवी ने बताया कि ग्रामीणों को खुद के लिए और पशुपक्षियों के लिए पानी जुटाना चुनौती साबित हो रहा है। हालात ये है कि गांव में पशुओं के लिए बनी पानी की खेलियां भी खाली पड़ी है।

ट्रेंडिंग वीडियो