scriptजमीन से निकलने लगा पानी, देखने लगे लोग | Water started coming out of the land, people started seeing | Patrika News

जमीन से निकलने लगा पानी, देखने लगे लोग

locationअजमेरPublished: Jan 22, 2020 08:26:31 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

पाइप लाइन टूटी, व्यर्थ बह गया हजारों लीटर ‘अमृत’
– गगवाना के सीडब्ल्यूआर को भरने वाली है पाइप लाइन

जमीन से निकलने लगा पानी, देखने लगे लोग

जमीन से निकलने लगा पानी, देखने लगे लोग

अजमेर. जयपुर रोड पर पाइप लाइन टूटने के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। सूचना पर पानी की सप्लाई को बंद किया गया। शाम तक पाइप लाइन को दुरुस्त करने का कार्य जारी रहा।
गगवाना में बने सीडब्ल्यूआर को बुधवार को भरा जा रहा था। इसी दौरान जयपुर रोड पुलिया के पास 350 एमएम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पानी प्रेशर के साथ दूर तक बह निकला। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। इसकी जानकारी जलदाय विभाग के अधिकारियों को देने पर पानी की सप्लाई को बंद किया गया। क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को शाम तक दुरुस्त करने का कार्य जारी रहा। हालांकि पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से पहले ही पानी की टंकी भर चुकी थी। इससे गगवाना, लोहागल और मुहामी आदि गांवों में होने वाली पानी की सप्लाई बाधित नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि पहले भी यहीं से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो