scriptअजमेर में 24 घंटे में जलापूर्ति नहीं संभव | Water supply not possible in Ajmer in 24 hours | Patrika News

अजमेर में 24 घंटे में जलापूर्ति नहीं संभव

locationअजमेरPublished: Feb 16, 2020 04:36:45 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

स्टोरेज वाटर टैंक, पंपिंग स्टेशन और बनाने की है जरूरत, बीसलपुर में अजेर को आवंटित पानी के कोटे को बढ़ाने की भी आवश्यकता, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 146 करोड़ रुपए की अनुशंसा की थी

Water supply deteriorates, people yearn for water

Water supply deteriorates, people yearn for water

हिमांशु धवल

अजमेर. अजमेर शहर में 24 घंटे में जलापूर्ति संभव नहीं है। जलदाय विभाग का मौजूदा आधारभूत ढांचा इसके लिए अपर्याप्त है। इसे बदलने में बजट और समय दोनों ही लगेगा। ऐसे में आगामी दो-तीन साल तक पूरे शहर में 24 घंटे में जलापूर्ति करना संभव नहीं है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने लोकसभा उपचुनाव में अजमेर शहर में 24 घंटे में जलापूर्ति की घोषणा की थी।
अजमेर जिले में बीसलपुर बांध से जलापूर्ति होती है। यहां अजमेर के लिए 5 टीएमसी पानी आरक्षित है। इससे शहर में 48 घंटे में जलापूर्ति होती है। अजमेर से बीसलपुर और शहरी क्षेत्र में बिछी पाइप लाइन, स्टोरेज, पंपिंग स्टेशन सहित आधारभूत ढांचा पर्याप्त नहीं होने के कारण संभव नहीं है। इसे बदलने के लिए करोड़ों रुपए के बजट की आवश्यकता है। हालांकि शहर में 102 करोड़ रुपए की लागत से पाइप लाइन बिछाने और उच्च व भू-तल जलाशय का निर्माण करवाया जा रहा है। इसमें कई काम हो चुके है।
146 करोड़ की थी घोषणा

पूर्ववती मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लोकसभा उपचुनाव के दौरान अजमेर में 24 घंटे में जलापूर्ति की बात कही थी। इसके लिए बीसलपुर बांध में ब्राह्मणी का पानी लाने के लिए 146 करोड़ रुपए की घोषणा की थी। सरकार बदलने के साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा ठंडे बस्ते में चली गई।
फैक्ट फाइल

– 131 किलोमीटर अजमेर-बीसलपुर बांध की दूरी

– 5 टीएमसी बीसलपुर में आरक्षित अजमेर के लिए

– 1.15 लाख लगभग शहर में जल कनेक्शन

24 घंटे में जलापूर्ति के लिए यह है जरूरत
– 10 टीएमसी पानी बीसलपुर बांध में आरक्षित हो

– अजमेर से बीसलपुर तक नई पाइप लाइन की आवश्यकता

– कई जगह नई पाइप लाइन और पम्पिंग स्टेशन का निर्माण

– कई भूमिगत जलाशय और उच्च जलाशय का निर्माण
इनका कहना है…

बीसलपुर से मौजूदा सिस्टम के अनुसार जलोत्पादन हो रहा है। 24 घंटे में जलापूर्ति के लिए आधारभूत ढांचे की जरूरत है।

– पी. एल. वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अजमेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो