scriptहर घर में जल तो समस्या से मिलेगी निजात | Water will get rid of problems in every house | Patrika News
अजमेर

हर घर में जल तो समस्या से मिलेगी निजात

ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की एक दिवसीय कार्यशाला
पंचायत समिति के ग्राम खनपुरा एवं खुडिला में जल जीवन मिशन योजना तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की एक दिवसीय कार्यशाला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खनपुरा में आयोजित की गई।अध्यक्षता सरपंच बेबी शर्मा ने की।

अजमेरFeb 20, 2021 / 12:18 am

Dilip

हर घर में जल तो समस्या से मिलेगी निजात

हर घर में जल तो समस्या से मिलेगी निजात

राजाखेड़ा. पंचायत समिति के ग्राम खनपुरा एवं खुडिला में जल जीवन मिशन योजना तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की एक दिवसीय कार्यशाला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खनपुरा में आयोजित की गई।अध्यक्षता सरपंच बेबी शर्मा ने की।
कार्यशाला में सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उप सरपंच, वार्ड पंच, आशा सहयोगिनी, सहायिका, समिति सदस्य, पंचों ने भाग लिया। कार्यशाला में राज्य संदर्भ व्यक्ति एवं दक्ष प्रशिक्षक प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि 2024 तक सरकार का प्रत्येक घर में जल से नल योजना को मूर्त रूप देने का लक्ष्य है। उसकी देखभाल ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सफल संचालन करेगी। हर घर नल से जोड़ा जाएगा।
संचालन करते हुए संभागीय को प्रशिक्षण के दौरान बताया कि समिति विभिन्न रजिस्टर का एवं दस्तावेजों का रखरखाव समिति का बैंक का खाता खुलवाना योजना में टूटफूट का मेंटेनेंस करना, बिल की राशि वसूल करना इत्यादि कार्य समिति करेगी।
उन्होंने इस अवसर पर जल संरक्षण के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। विभागीय कनिष्ठ अभियंता राम अवतार सिंह ने योजना के संचालन, गुणवत्ता, निगरानी इत्यादि विषय पर प्रकाश डाला। दक्ष प्रशिक्षक प्रमोद कुमार शर्मा, महेश दुबे, विद्यालय प्राचार्य सुनीता शर्मा, हरेंद्र शर्मा, कनिष्ठ अभियंता राम अवतार, कनिष्ठ अभियंता राकेश परिहार, कनिष्ठ सहायक घनश्याम सिंह, सहायक राजेंद्र सिंह, सरपंच बेबी शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि ललित कुमार, बंटी उपसरपंच, नीतू शर्मा समिति सदस्य एवं राष्ट्रीय पहलवान पंडित राम हरिशर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वार्डपंच,आशा सहयोगिनी, सहायिका एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। अंत में सरपंच प्रतिनिधि रमेश चंद शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो