scriptइन सडक़ों के हम हैं ‘राजकुमार’ | We are the prince of these roads | Patrika News

इन सडक़ों के हम हैं ‘राजकुमार’

locationअजमेरPublished: Oct 16, 2019 11:51:27 am

Submitted by:

himanshu dhawal

शहर की सडक़ों एवं हाइवे पर मवेशियों का जमावड़ानगर निगम का दावा : रोज पकड़ रहे मवेशी, फिर भी कम नहीं हो रहे

इन सडक़ों के हम हैं ‘राजकुमार’

इन सडक़ों के हम हैं ‘राजकुमार’

हिमांशु धवल

अजमेर. शहर की मुख्य सडक़ें और हाइवे पर मवेशियों का जमावड़ा लगा हुआ है। बीच सडक़ बैठ जुगाली करने व झुंड में खड़े रहने से लगता है कि यह सडक़ आमजन के लिए नहीं बल्कि मवेशियों के लिए बनी हो। सडक़ किनारे,चौराहा व बीच रोड बैठे रहने वाले यह मवेशी दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। दूसरी ओर नगर निगम की दावा है कि रोजाना ऐसे मवेशियों को पकड़ कांजी हाउस पहुंचाया जा रहा है। इसके बावजूद मवेशियों की संख्या कम नहीं हो रही।
शहर की सडक़ों पर पिछले कई माह से मवेशी भटकते देखे जा रहे हैं। सर्वाधिक रामगंज रोड, आर्दश नगर रोड, नसीराबाद रोड, मेयो लिंक रोड, अलवर गेट, इंडिया मोटर चौराहा, अग्रसेन चौराह, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, पंचशील, जयपुर रोड और अजमेर-जयपुर हाईवे सहित अधिकतर जगह मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके चलते यातायात बाधित हो रहा है।
फैक्ट फाइल

– 5 बीघा में बना है निगम का कांजी हाउस

– 300 से 400 के बीच रहते हैं मवेशी

– 20 से अधिक पकड़ते हैं मवेशी

– 25 मवेशियों प्रतिदिन दूर जंगल में छोड़ते हैं ठेकेदार
यह है मुख्य कारण

– मवेशियों को पालना मुश्किल हो रहा है

– पाडे और भैंसा खेती के काम नहीं आता

– चारा महंगा होने और दूध कम देना मुख्य वजह
– बारिश में गंदगी होने से बैठना मुश्किल

सवाल मांगते जवाब

– फिर क्यों नहीं कम हो रहे मवेशी

– पशुओं को खुला क्यों छोड़ रहे पशुपालक

– लावारिश मवेशी कहां से आ रहे हैं
होना यह चाहिए

– कांजी हाउस में जाने वाले मवेशी बाहर नहीं आना चाहिए

– पशुपालकों पर की जानी चाहिए सख्ती

– पशुपालकों को शहर से शिफ्ट किया जाए

– कांजी हाउस में पशुओं का संवर्धन होना चाहिए
– गौशालाओं को पाबंद कर लावारिश पशुओं को पहुंचाएं

एक्सपर्ट व्यू

अभयारण्य बनाकर छोड़ा जाए
शहर की सडक़ों पर घूमने वाले लावारिश मवेशियों को पकड़ कर अभयारण्य में छोड़ा जाना चाहिए। नाकारा पशुओं का बधियाकरण जरूरी है, जिससे यह नस्ल खराब नहीं करे। पशुपालक भी सिर्फ दूध देने वाले पशुओं को अपने पास रखता है। पाडे और भैंसे को खुला छोड़ देता है। वह भटकर और चारे-पानी की आस में रोड पर आ जाते हैं। बारिश में कीचड़ और मक्खी व कीड़ों से बचने के लिए रोड पर आ जाते हैं। नगर निगम को भी पशुपालकों पर सख्ती करनी चाहिए, तभी लावारिश मवेशियों से मुक्ति मिल सकती है।
डॉ. श्यामसुंदर चंदावत, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, अजमेर

इनका कहना है…

नगर निगम की ओर से शहर से प्रतिदिन लावारिश पशु पकडकऱ कांजी हाउस भेजा जा रहा है। शीघ्र ही समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
– चिन्यमी गोपाल, आयुक्त, नगर निगम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो