सरमथुरा में हाथोंहाथ किए हथियारों के नवीनीकरण
अजमेरPublished: Dec 23, 2021 01:58:07 am
कलक्टर भी पहुंचे
सरमथुरा कस्बे में बुधवार को उपखंड कार्यालय में शस्त्र अनुज्ञापत्र नवीनीकरण शिविर लगाया गया। शिविर में जिला कलक्टर राकेश जायसवाल की मौजूदगी में 40 शस्त्रों का नवीनीकरण किया गया। शिविर में जिला कलक्टर राकेश जायसवाल ने कहा कि लोगों को शस्त्र अनुज्ञापत्र नवीनीकरण के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।


सरमथुरा में हाथोंहाथ किए हथियारों के नवीनीकरण
धौलपुर. सरमथुरा कस्बे में बुधवार को उपखंड कार्यालय में शस्त्र अनुज्ञापत्र नवीनीकरण शिविर लगाया गया। शिविर में जिला कलक्टर राकेश जायसवाल की मौजूदगी में 40 शस्त्रों का नवीनीकरण किया गया। शिविर में जिला कलक्टर राकेश जायसवाल ने कहा कि लोगों को शस्त्र अनुज्ञापत्र नवीनीकरण के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिस पर लोगों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने शस्त्र अनुज्ञापत्र नवीनीकरण प्रकिया का सरलीकरण कर शिविर के माध्यम से अनुज्ञापत्र धारियों को राहत पहुंचाई है। जिससे लोगों को जिला मुख्यालय और पुलिस थानों में भटकने की आवश्यकता नहीं रहेंगी। शिविर में एसडीएम मनीष जाटव, कार्यवाहक तहसीलदार राजकुमार शर्मा, एएओ नीरज ठाकरे, विनोद माहेश्वरी, इंद्र कुमार वशिष्ठ, आकाश कटारा, चैयरमैन जलाल खान सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।