scriptweather: बीत रहा जुलाई, सिर्फ 80 मिलीमीटर हुई है बरसात | weather: 80 MM rain in july, low monsoon in ajmer | Patrika News

weather: बीत रहा जुलाई, सिर्फ 80 मिलीमीटर हुई है बरसात

locationअजमेरPublished: Jul 27, 2020 07:36:53 am

Submitted by:

raktim tiwari

कमजोर मानसून से किसानों और लोगों की चिंता बढ़ी हुई है।

  rain fall

rain fall

अजमेर.

मौसम का मिजाज सोमवार को सामान्य है। बादलों और सूरज में लुकाछिपी शुरू हो चुकी है। रविवार को कई इलाकों में तेज बरसात हुई थी। लेकिन फिलहाल बादल खामोश हैं। अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास कायम है।
सुबह से बादलों के झुंड आसमान में मंडरा रहे हैं। धूप-छांव का दौर भी जारी है। मौसम में हल्की उमस और गर्मी भी बनी हुई है। हवा चलने के बाद भी पसीने बह रहे हैं। रविवार को कायड़, बीकानेर-पुष्कर हाइवे और आसपास के इलाकों और शहर के आगरा गेट, जयपुर रोड, वैशाली नगर, पुष्कर रोड, माकड़वाली, रामगंज, केसरगंज, पंचशील, फायसागर और अन्य इलाकों में बरसात हुई थी।
जुलाई में नहीं मानसून मेहरबान
साल 2020 का जुलाई बीत रहा है। अब तक जिले के बरसात का आंकड़ा सिर्फ 80 मिलीमीटर पहुंचा है। कमजोर मानसून से किसानों और लोगों की चिंता बढ़ी हुई है। हालांकि बीसलपुर बांध पिछले साल हुई बरसात में लबालब हो गया था। लेकिन इस साल भीलवाड़ा-चित्तौडगढ़़ जिले में भी बरसात नहीं है। टोंक, अजमेर और जयपुर पूरी तरह इसी बांध के पानी पर निर्भर हैं।
जिले में 1 जून से अब तक बारिश (मिमी में)
अजमेर 95.50 श्रीनगर 77, गेगल 74, पुष्कर 127, गोविन्दगढ़ 74, बूढ़ा पुष्कर 101, नसीराबाद 43, पीसांगन 70, मांगलियावास 33, किशनगढ़ 82, बांदरसींदरी 36, रूपनगढ़ 47 , अरांई 88, ब्यावर 54.60, जवाजा 73, टॉडगढ़ 43, सरवाड़ 47, गोयला 35, केकड़ी 102, सावर 65.50 भिनाय 46, मसूदा 48, बिजयनगर 16, नारायणसागर 75 (कुल बरसात-80 मिलीमीटर)
केवल इन जलाशयों में पानी (फीट में)
आनासागर 12.0, फॉयसागर 16.8, पुष्कर 6.0, शिवसागर न्यारा 3.3, रामसर 3.6, डेह सागर बड़ली 2.4, नाहर सागर पीपलाज 1.14 मीटर, मकरेड़ा-5.5

 मंदिरों की पवित्र मिट्टी और जल अयोध्या रवाना
अजमेर. अयोध्या में श्री राममंदिर शिलान्यास के लिए तीर्थनगरी पुष्कर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों की पवित्र मिट्टी और जल अयोध्या रवाना किया गया। सीताराम मंदिर बजरंगगढ़ में मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना की गई।

विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में तीर्थराज पुष्कर, नारेली तीर्थ, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, चामुंडा माता मंदिर, दाहरसेन स्मारक, अविनाश विद्यालय, शिव मंदिर नगरा, बालाजी मंदिर, सुभाष नगर, लाल जैन मन्दिर मदार की पवित्र मिट्टी और जल एकत्रित किया गया। रविवार को सीताराम मन्दिर के महंत सत्यनारायण दास महाराज, नृसिंह मन्दिर के पूज्य महंत श्याम सुंदर शरण देवाचार्य, प्रांतीय अधिकारी लेखराज सिंह राठौड़ ने पूजा-अर्चना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो