scriptWeather: दिनभर रही गर्माहट, शाम को मंडराए बादल | Weather: Bright sunny day, Clouds scatter in Ajmer | Patrika News
अजमेर

Weather: दिनभर रही गर्माहट, शाम को मंडराए बादल

दोपहर बाद लोग जरूरत होने पर ही बाहर निकले। शाम को आसमान में बादल मंडराए।

अजमेरMay 17, 2022 / 06:37 pm

raktim tiwari

दिनभर रही गर्माहट, शाम को मंडराए बादल

दिनभर रही गर्माहट, शाम को मंडराए बादल

जेठ के पहले दिन सूरज ने आग बरसाई। मंगलवार सुबह हवा चलने से मालूम राहत मिली। बाद में तेज धूप चलते मौसम में गर्माहट घुली रही। शाम को आसमान में बादल मंडराए। अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सोमवार के मुकाबले इसमें 0.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो गई।
सुबह से हवा चलने के कारण मौसम सामान्य रहा। इससे लोगों को गर्मी महसूस नहीं हुई। ज्यों ही सूरज निकला मौसम बदल गया। तेज धूप में खड़े रहना भी मुश्किल हो गया। दोपहर बाद लोग जरूरत होने पर ही बाहर निकले। न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
Read More: वनकर्मियों ने संभाला मोर्चा, जुटे वन्य जीवों की गणना में
अजमेर. वैशाख पूर्णिमा पर वन विभाग ने जिले में वन्य जीवों की गणना कराई। वनकर्मियों ने 84 वाटर हॉल पर चिन्हित स्थानों के निकट मचान बनाकर और पहाड़ी इलाकों में मोर्चा संभाला। गणना मंगलवार सुबह 8 बजे पूरी हो गई। कार्मिक एक-दो दिन में विभाग को रिपोर्ट सौंपेंगे। उप मुख्य वन संरक्षक सुनील चिद्री सहित रेंजर, फॉरेस्ट के साथ वन्य जीव प्रेमियों और कार्मिकों ने मोर्चा संभाला।
यहां की गई गणना

अजयपाल बाबा मंदिर, गौरी कुंड, चौरसियावास तालाब, आनासागर, फायसागर, चश्मा ए नूर, नरवर, मदार, हाथीखेड़ा, नसीराबाद और अन्य इलाकों में जलाशयों के निकट वन कर्मियों ने मोर्चा संभाला। इसी तरह किशनगढ़ में गूंदोलाव झील, ब्यावर में सेलीबेरी, माना घाटी, पुष्कर में गौमुख पहाड़, बैजनाथ मंदिर, नसीराबाद में सिंगावल माताजी का स्थान, माखुपुरा नर्सरी के निकट, कोटाज वन खंड, सरवाड़ में अरवड़, अरनिया-जालिया के बीच, नारायणसिंह का कुआं, सावर-कोटा मार्ग और अन्य वाटर हॉल।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8abinb
पैंथर पर रही निगाहें

वन कर्मियों की पैंथर पर खास निगाहें रहीं। बीते चार-पांच महीने में ब्यावर, अंधेरी देवरी, मसूदा-जवाजा, बड़ल्या,नरवर, नाग पहाड़ क्षेत्र में पैंथर, बघेरे देखे गए हैं। विभाग को ब्यावर-अजमेर क्षेत्र में पैंथर दिखने की उम्मीद है।

Home / Ajmer / Weather: दिनभर रही गर्माहट, शाम को मंडराए बादल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो