scriptweather: धूप के तीखेपन से पिघल रही ठंडक | Weather: Bright sunshine, Coldness in ajmer | Patrika News

weather: धूप के तीखेपन से पिघल रही ठंडक

locationअजमेरPublished: Jan 21, 2021 09:57:36 am

Submitted by:

raktim tiwari

धुंध और कोहरे से फिलहाल निजात मिली है। सूरज के तेवर हल्के-हल्के तीखे हो रहे हैं।

bright sunshine in ajmer

bright sunshine in ajmer

अजमेर.

तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। गुरुवार सुबह ठंडक कायम है। हालांकि धूप के तीखेपन से सर्दी धीरे-धीरे पिघलनी शुरू हो गई है। न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज हुआ। बीते दो दिन में पारे में 3.6 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई है।
सुबह सूरज निकलने से पहले मौसम सर्द रहा। हवा में भी ठंडापन कायम रहा। धूप निकलने के साथ सर्दी कम होती जा रही है। आसमान बिल्कुल साफ है। धुंध और कोहरे से फिलहाल निजात मिली है। सूरज के तेवर हल्के-हल्के तीखे हो रहे हैं। अलबत्ता हल्की गलन कायम है। अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री रहा।
12 जनवरी था सबसे सर्द दिन
ग्लोबल वार्मिंग के चलते पिछले 10-15 साल में स्थिति बदल गई है। अब शहर कड़ाके की ठंड से कंपकंपाने लगा है। इस साल 12 जनवरी सबसे सर्द दिन रहा था। पारा नीचे लुढ़कता हुआ 4 डिग्री पर पहुंचा था। इससे पहले साल 2017 में पारा 3 डिग्री रहा था।
मार्च में होंगे प्रेक्टिकल, स्कूल में भेजेंगे एग्माम मेटेरियल

अजमेर. सीबीएसई दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं मार्च में कराएगा। देश के सभी रीजन में परीक्षा सामग्री फरवरी में भिजवाई जाएंगी। विद्यार्थी विभिन्न विषयों की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे।
अजमेर, नई दिल्ली, भुवनेश्वर, पटना, गुवाहाटी, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, पंचकुला, देहरादून बेंगलूरू, चंडीगढ़, भोपाल, नोएडा, पुणे एवं दिल्ली वेस्ट रीजन के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च से कराई जाएंगी। बोर्ड फरवरी में परीक्षा सामग्री भेजना शुरू करेगा। सभी रीजन में प्रायोगिक परीक्षाएं दो सत्रों में होगी। संबंधित स्कूल को प्रायोगिक परीक्षा समाप्त होते ही उसी दिन ही निर्धारित प्रपत्र में अंक अपलोड करने होंगे। परीक्षा में गड़बड़ी अथवा अन्य शिकायत मिलने पर स्कूल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो