scriptWeather: माघ में घुली ठंडक, बदल रहा है मौसम का मूड | Weather: Bright sunshine, Coldness in ajmer | Patrika News

Weather: माघ में घुली ठंडक, बदल रहा है मौसम का मूड

locationअजमेरPublished: Jan 18, 2022 05:08:31 pm

Submitted by:

raktim tiwari

धूप खिलने के साथ मौसम सामान्य हो गया है। लेकिन गलन ने चैन नहीं लेने दिया है। हवा में भी हल्की ठंडक कायम है।

weather in ajmer

weather in ajmer,weather in ajmer

अजमेर. जनवरी में कड़ाके की सर्दी कायम है। बुधवार को मौसम सर्द बना हुआ है। तीखी धूप के बावजूद गलन महसूस हो रही है। न्यूनतम तापमान 7.2 और अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा हहै।
शहर में पिछले तीन-चार दिन से दिखने वाला घना कोहरा फिलहाल नहीं दिख रहा है। सुबह सूरज निकलने से पहले ठंडी हवा से मौसम सर्द रहा। जमीन पर ओस और पहाडिय़ों पर धुंध मंडराती दिखी। धूप खिलने के साथ मौसम सामान्य हो गया है। लेकिन गलन ने चैन नहीं लेने दिया है। हवा में भी हल्की ठंडक कायम है।
माघ में बारिश के आसार
जबरदस्त धुजाने वाले पौष के बाद माघ माह शुरू हुआ है। मौसम विभाग ने सप्ताह के अंत तक बरसात और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x86mdl9
READ MORE: नौजवानों को फायदे कम, योजनाएं कागजों में गुम
अजमेर. युवाओं के रोजगार और शैक्षिक कल्याण की योजनाएं महज कागजी और प्रायोगिक साबित हो रही हैं। पिछले दस साल में कई योजनाएं बनीं, लेकिन युवाओं के फायदे मिलने से पहले गुम हो गईं। ना सरकार ना उच्च शिक्षा विभाग ने योजनाओं को दोबारा खंगाला ना उन्हें नियमित चलाने की व्यवस्था की है।
पिछले एक दशक में उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज में अध्ययनरत युवाओं के रोजगार, शैक्षिक उन्नयन और कॅरियर को लेकर कई योजनाएं बनाई। जोर-शोर से इन्हें राज्य के महाविद्यालयों में लागू किया गया। लेकिन योजनाएं सत्ता परिवर्तन के साथ दम तोड़ती चली गई।
योजनाएं और उनके हाल…
1-2017 में एसएफएस योजनान्तर्गत ईवनिंग क्लासेज प्रारंभ करना तय हुआ। दस हजार रुपए फीस देखकर विद्यार्थियों ने दाखिले नहीं लिए
2-2016 में इग्नू के सहयोग से उद्यमिता एवं कौशल विकास पाठ्यक्रमों गिने-चुने विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए। कई पाठ्यक्रम चल नहीं पाए
3-2012 में एक निजी बैंक से एमओयू कर सभी कॉलेज में ट्रेनिंग-प्लेसमेंट केंद्र कागजों में ही सिमट गए।
4-2016-17 में 75 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति पर परीक्षा में 5 अतिरिक्त अंक का फायदा नहीं मिला।
5-2011-12 में सभी कॉलेज में मिलिट्री साइंस पाठ्यक्रम की शुरुआत नहीं हो पाई।
6-2017-18 में रक्तदान करने पर 5 अतिरिक्त उपस्थिति का युवाओं को नहीं मिला फायदा
7-2013 में कैट और लघु सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम कुछ अर्सा चलकर छह साल से बंद।
8-2007-08 में इंग्लिश स्पोकन लैब और जेनपेक्ट सेंटर 12 साल से बंद
9-2008-09 में कॉलेज में हाइटेक कम्प्यूटर लेब और फैसेलिटी सेंटर कुछ समय हुए बंद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो