scriptWEATHER: बादलों का अजमेर में डेरा, टिमटिमा रहा है सूरज | WEATHER: clouds scatter in ajmer, low sunshine | Patrika News

WEATHER: बादलों का अजमेर में डेरा, टिमटिमा रहा है सूरज

locationअजमेरPublished: Feb 28, 2020 09:03:57 am

Submitted by:

raktim tiwari

दस दिन से तीखी धूप परेशान कर रही है। हालांकि देर रात की ठंडक बनी हुई है।

clouds in ajmer

clouds in ajmer

अजमेर. जाते फाल्गुन में मौसम में तब्दीली जारी है। शुक्रवार सुबह से बादलों ने आसमान पर डेरा जमा लिया है। सूरज टिमटिमाता सा नजर आया है। बादल छाने और हवा चलने से मौसम में मामूली ठंडक महसूस हुई है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज हुआ है। जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

बोले नकवी…दिल्ली में खुदा सब ठीक करेगा, ना करें फिक्र

सुबह से मौसम में हल्का ठंडापन कायम है। आसमान को बादलों ने घेर लिया है। इससे बरसात जैसा मौसम बन गया है। बादलों की ओट में सूरज तारे सा टिमटिमाता नजर आया है। पिछले दस दिन से तीखी धूप परेशान कर रही है। हालांकि देर रात की ठंडक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

बिजली कनेक्शन काटने से आहत हुआ तो दे डाली बम से उड़ाने की धमकी

2018 का फरवरी था ज्यादा गर्म
यूं तो फरवरी में ठंडक कायम रहती है। अधिकतम तापमान भी 23 से 25 डिग्री और न्यूनतम 11 से 13 डिग्री के बीच रहता है। लेकिन चार-पांच साल से फरवरी में लगातार तापमान बढ़ रहा है। इस लिहाज से 2018 का फरवरी ज्यादा गर्म था। तब 27 फरवरी को तापमान 33.8 डिग्री रहा था। जबकि इससे पहले 2005 में 19 फरवरी को तापमान 29 डिग्री रहा था।
यह भी पढ़ें

पुत्र के विवाह के बाद जेपी नड्डा ने सपरिवार किया पुष्कर सरोवर पूजन

प्राध्यापक संस्कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 11 मई से

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक संस्कृत शिक्षा भर्ती-2018 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है।

सचिव आशीष गुप्ता ने बताया कि प्राध्यापक संस्कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा-2018 का आयोजन अजमेर और जयपुर में होगा। यह होगी परीक्षा तिथियां (आयोग के अनुसार)11 मई-साहित्य (सुबह 10 से 11.30 बजे)12 मई-हिंदी (सुबह 9 से 12 बजे), अंग्रेजी (2 से 5 बजे )13 मई-साहित्य और इतिहास (सुबह 9 से 12 बजे ), व्याकरण (2 से 5 बजे)14 मई-इतिहास (सुबह 9 से 12 बजे), सामान्य व्याकरण (2 से 5 बजे)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो