scriptWeather: आसमान मे मंडराए बादल छाए, मौसम सुहावना | Weather: Clouds scatter in ajmer, pleasant weather | Patrika News

Weather: आसमान मे मंडराए बादल छाए, मौसम सुहावना

locationअजमेरPublished: Jun 04, 2020 08:08:19 am

Submitted by:

raktim tiwari

लिहाजा राज्य में जून के चौथे सप्ताह तक मानसून सक्रिय होने के आसार हैं।

clouds in ajmer

clouds in ajmer

अजमेर. अरब सागर में उठे चक्रवात निसर्ग का असर कायम है। गुरुवार सुबह से शहर में बादल छाए हुए हैं। बुधवार शाम हुई बरसात के चलते कुछ ठंडक बनी हुई है।

सुबह से मौसम सामान्य बना हुआ है। बुधवार को हुई बरसात के चलते हल्की ठंडक है। गुजरात-महाराष्ट्र में उठे चक्रवाती तूफान निसर्ग के असर के चलते आसमान में बादलों की टुकडिय़ां भी मंडरा रही हैं। मानसून केरल से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। लिहाजा राज्य में जून के चौथे सप्ताह तक मानसून सक्रिय होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें

गहरी खाइयां देख माइनिंग चीफ सैकेट्री का ठनका माथा, बोले- इनको कैसे भरेंगे!

भिगोया था बादलों ने
बुधवार शाम कोटड़ा, पुष्कर रोड और अन्य इलाकों में तेज बरसात हुई थी। वैशाली नगर, जयपुर रोड, माकड़वाली रोड, स्टेशन रोड, कचहरी रोड और अन्य क्षेत्रों भी तेज फुहारें पड़ी। सड़कें गीली हो गई। निकटवर्ती घूघरा, गगवाना, तबीजी, होकरा और आसपास के इलाकों में भी बरसात हुई।
यह भी पढ़ें

पूर्व पार्षद का पति चला रहा था जुए की फड़


मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने राज्य में 5 जून तक कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। यह निसर्ग तूफान का असर बताया गया है। इसके अलावा केरल में मानसून सक्रिय हो चुका है। लिहाजा कई इलाकों में मानसून पूर्व बरसात भी होने के आसार हैं।
नहीं मांगेंगे सरकार से सैलेरी, दीजिए टीचर्स भर्ती की अनुमति
अजमेर. वेतन-भत्तों की जिम्मेदारी लेते हुए शिक्षकों के रिक्त पद भरने के लिए महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय राज्य सरकार को पत्र भेजेगा। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग की प्रवेश नीति को सत्र 2020-21 से लागू किया जाएगा। प्रबंध मंडल की बैठक में यह फैसला लिए गए।
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह की अध्यक्षता में प्रबंध मंडल की बैठक हुई। इसमें विधायक मंजु देवी, कैलाशचंद्र त्रिवेदी, उच्च शिक्षा सचिव की प्रतिनिधि डॉ. सुनीता पचौरी, डॉ. नगेंद्र सिंह, प्रो. सुब्रतो दत्ता, प्रो. शिवदयाल सिंह और अन्य मौजूद रहे। उच्च शिक्षा सचिव शुचि शर्मा, कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड़ और राज्य सरकार के प्रतिनिधि सी. पी. कुलश्रेष्ठ ऑनलाइन शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो