पढ़ें यह खबर भी : RPSC: सहायक आचार्य ईएएफएम प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम जारी
आनासागर लबालब
आनासागर झील की क्षमता 13 फीट है। प्री.मानसून बरसात के चलते यह लबालब हो गया है। अब झमाझम बरसात हुई तो जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग को इसके चैनल गेट खोलकर पानी की निकासी करनी जरूरी होगी। मालूम हो कि पिछले साल जून से सितंबर तक चार बार चैनल गेट खोलकर पानी की निकासी की गई थी।
पढ़ें यह खबर भी : ताबड़तोड़ बरसी घटाएं, सड़कों-गलियों में उफना पानी
अजमेर. आषाढ़ के बादल सोमवार सुबह ताबड़तोड़ बरसे थे। । तेज गर्जना के साथ झमाझम बरसात ने शहर को जमकर भिगोया। सड़कों-नालियों में पानी बह गया था।निचले इलाकों में कई घरों में पानी घुस गया था। इसके बाद दिनभर बादल रुक-रुक बरसते रहे थे। मौसम विभाग ने शाम 5.30 बजे तक 60 मिलीमीटर (सवा दो इंच) बरसात दर्ज की।