scriptWeather:cold breeze, Clouds scatter in ajmer, | Weather: छितराए बादल, हवा चलने से बढ़ी ठंडक | Patrika News

Weather: छितराए बादल, हवा चलने से बढ़ी ठंडक

locationअजमेरPublished: Nov 09, 2022 08:13:04 am

Submitted by:

raktim tiwari

सैर पर जाने वाले लोग और राहगीर गर्म कपड़ों में लिपटे दिखे।

 छितराए बादल, हवा चलने से बढ़ी ठंडक
छितराए बादल, हवा चलने से बढ़ी ठंडक

मार्गशीर्ष माह की शुरुआत सर्द मौसम से हुई। बुधवार सुबह से आसमान में धुंध मंडराने के साथ बादल डेरा जमाए रहे। बादलों के बीच सूरज की धूप भी फीकी नजर आई। सुनहरी धूप निकली तो गर्माहट घुली। अधिकतम तापमान 30.1 और न्यूनतम 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.