अजमेर

weather: सूखा बीता सावन, अब भादौ से कुछ आस

मानसून के चार महीने के दौरान जिले की औसत बरसात 550 मिलीमीटर मानी जाती है।

अजमेरAug 04, 2020 / 07:06 am

raktim tiwari

weather in ajmer

अजमेर.
मौसम मंगलवार सुबह से सामान्य बना हुआ है। छिटपुट बादलों की मौजूदगी में सूरज निकला है। सावन की सूखी विदाई के बाद अब लोगों को भादौ से कुछ आस है।

सुबह आसमान में बादलों की टुकडिय़ां दिख रही हैं। लेकिन 6.45 बजे धूप निकलने के साथ ही उमस हो चली है। हालांकि मौसम फिलहाल सामान्य है। बीते जुलाई और अगस्त की शुरुआत में गर्मी बनी हुई है। धूप का तीखापन लोगों को कचोट रहा है। कूलर और पंखे ज्यादा राहत नहीं दे रहे हैं।
अब भादौ से कुछ आस…
राखी पर इस साल के सावन की विदाई हो चुकी है। सावन के दौरान सिर्फ 8, 13, 24 और 31 जुलाई को ही तेज बरसात हुई। लेकिन बरसात का आंकड़ा 95 मिलीमीटर से पार नहीं पहुंच पाया है। मालूम हो कि मानसून के चार महीने के दौरान जिले की औसत बरसात 550 मिलीमीटर मानी जाती है।
पिछले साल था मनभावन सावन
साल 2019 में सावन में जमकर बरसात हुई थी। पिछले साल 27 जुलाई को 65.1, 28 जुलाई को 64.6 मिलीमीटर बरसात हुई। इसके बाद 1 अगस्त को 114.2 मिलीमीटर बारिश हुई। सावन के 15 अगस्त को खत्म होने तक जिले में 300 मिलीमीटर से ज्यादा बरसात हो चुकी थी।
सेंटर पर पहुंचे एक घंटा पहले, मास्क पहनने का रखें ध्यान

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 की शुरुआत मंगलवार से होगी। राज्य के सभी संभाग मुख्यालयों पर विषयवार 7 अगस्त तक परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एक घंटा पहले पहुंचने, मास्क पहनने के अलावा कोविड-19 से जुड़े निर्देशों की पालना करनी जरूरी होगी।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 से 10.30 बजे तक सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 5 अगस्त को सुबह 9 से 12 बजे तक हिंदी, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक अंग्रेजी का पेपर होगा। इसी तरह बुधवार यानि 6 अगस्त को सुबह 9 से 12 बजे तक साहित्य, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक व्याकरण, 7 अगस्त को सुबह 9 से 12 बजे तक इतिहास और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सामान्य व्याकरण विषय की परीक्षा होगी।

Home / Ajmer / weather: सूखा बीता सावन, अब भादौ से कुछ आस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.