scriptबरस बरस म्हारा इन्दर राजा – सूखा बीता आषाढ़, सावन से उम्मीद | weather news in ajmer | Patrika News

बरस बरस म्हारा इन्दर राजा – सूखा बीता आषाढ़, सावन से उम्मीद

locationअजमेरPublished: Jul 17, 2019 03:52:14 pm

Submitted by:

Preeti

weather :जिले को जुलाई की शुरुआत में झमाझम बरसात से भिगोने वाला आषाढ़ आखिर सूखा बीत गया। मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल मंडराते रहे।

weather in rajasthan

बिना बारिश के जयपुर पहुंचा मानसून, गुलाबी नगर को अभी और करना होगा अच्छी बारिश का इंतजार

अजमेर weather news in ajmer. जिले को जुलाई की शुरुआत में झमाझम बरसात से भिगोने वाला आषाढ़ आखिर सूखा बीत गया। मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल मंडराते रहे। धूप-छांव का दौर भी चला, लेकिन बारिश के कहीं आसार नहीं दिखे। अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री दर्ज हुआ। सोमवार के मुकाबले पारे में 1.4 डिग्री की गिरावट आ गई। बुधवार से सावन की शुरुआत होगी। इसमें बरसात होने की उम्मीद है।
जुलाई की शुरुआत में अजमेर समेत ब्यावर, पीसांगन, रूपनगढ़, किशगनढ़, पुष्कर और अन्य इलाकों पर इंद्रदेव मेहरबान रहे थे। झमाझम बरसात heavy rain in ajmer ने कई इलाकों को जलमग्न भी किया, लेकिन पिछले 11 दिन से मानसून का अता-पता नहीं है। मंगलवार को आषाढ़ सूखा ही बीत गया। सुबह से बादलों की टुकडिय़ां आसमान पर मंडराती रही। धूप-छांव के चलते उमस और गर्मी ने परेशान रखा। शाम को घटाओं ने पूरे आसमान पर डेरा डाल दिया। न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रहा।
जिले में 1 जून से अब तक बारिश rain (मिमी में)

अजमेर 134, श्रीनगर 51, गेगल 24, पुष्कर 87, गोविन्दगढ़ 38, बूढ़ा पुष्कर 26, नसीराबाद 44, पीसांगन 74, मांगलियावास 26, किशनगढ़ 60, बांदरसींदरी 17, रूपनगढ़ 126, अरांई 93, ब्यावर 161, जवाजा 98, टॉडगढ़ 113, सरवाड़ 105, गोयला 113, केकड़ी 117, सावर 35, भिनाय 54, मसूदा 38, बिजयनगर 48, नारायणसागर 41 इन जलाशयों में पानी (फीट में) आनासागर 12.5, फॉयसागर 2.2, पुष्कर 4.3, अजगरा 3.6, ताज सरोवर अरनिया 8.6, खानपुरा 3.6, जवाजा 3.4, बूढ़ा पुष्कर 6.6, बांके सागर 1.8
जिले में खाली पड़े हैं यह जलाशय
ऊंटड़ा, रामसर, बीर, फूलसागर कायड़, रूपनगढ़, शिवसागर न्यारा, फूलसागर जालिया, राजियावास मकरेड़ा, गोविंदगढ़, मदन सरोवर धानवा, मूंडोती, पारा प्रथम और पारा द्वितीय, लसाडिय़ा, बसूंदनी, नाहर सागर पीपलाज, लोरडी सागर, नारायण सागर खारी, डेह सागर बड़ली, न्यू बरोल, मान सागर जोताया और अन्य।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो