
clouds in ajmer
अजमेर. पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। गुरुवार को मौसम मिला-जुला बना रहा। सुबह से बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया। सूरज ने तांक-झांक का प्रयास किया, पर बादलों ने ज्यादा मौका नहीं दिया। अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा।
सुबह से आसमान को बादलों ने घेर लिया। कई इलाकों में धूप-छांव का दौर चला। लोगों को झुलसाती धूप, भीषण गर्मी और लू ने नहीं सताया। बुधवार को जिले में हुई बरसात का असर भी नजर आया। सुबह मौसम में हल्का ठंडापन बना रहा। हवा नहीं चलने से हल्की उमस भी महसूस हुई। अजमेर के अलावा पुष्कर, तबीजी, सराधना, मांगलियावास, कायड़, गगवाना, घूघरा, पीसांगन सहित कई इलाकों में बादल छाए रहे।
मानसून पूर्व बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मानसून के गुरुवार को केरल के तट से टकराने के आसार है। इसके चलते राजस्थान सहित कई राज्यों में मानसून पूर्व बारिश का दौर चलेगा। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले तीन-चार दिन से बारिश के कारण झुलसाती धूप, भीषण गर्मी से राहत मिली है।
नौ तपा..
अजमेर में बीते 25-30 साल में लगातार दूसरी बार नौ तपा के दौरान बरसात, अंधड़ आया। पिछले साल भी 31 मई से 3 जून के बीच अंधड़ और बरसात ने भिगोया था। इससे तापमान 44 डिग्री से घटकर 33 से 36 डिग्री के बीच जा पहुंचा था। इस साल तो बीती मई में चक्रवाती तूफान तौकते और यास का करीब एक सप्ताह असर रहा। इसके चलते तापमान का ग्राफ 41 डिग्री तक सिमटा रहा। नौ तपा में तो 34 से 39 डिग्री से ज्यादा नहीं बढ़ पाया।
Published on:
03 Jun 2021 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
