मौसम विभाग के अनुसार मानसून के गुरुवार को केरल के तट से टकराने के आसार है। इसके चलते राजस्थान सहित कई राज्यों में मानसून पूर्व बारिश का दौर चलेगा। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले तीन-चार दिन से बारिश के कारण झुलसाती धूप, भीषण गर्मी से राहत मिली है।
अजमेर में बीते 25-30 साल में लगातार दूसरी बार नौ तपा के दौरान बरसात, अंधड़ आया। पिछले साल भी 31 मई से 3 जून के बीच अंधड़ और बरसात ने भिगोया था। इससे तापमान 44 डिग्री से घटकर 33 से 36 डिग्री के बीच जा पहुंचा था। इस साल तो बीती मई में चक्रवाती तूफान तौकते और यास का करीब एक सप्ताह असर रहा। इसके चलते तापमान का ग्राफ 41 डिग्री तक सिमटा रहा। नौ तपा में तो 34 से 39 डिग्री से ज्यादा नहीं बढ़ पाया।