अजमेर

Weather report: धूप में बढ़ रही तेजी, गर्मी करने लगी परेशान

सुबह की हल्की ठंडक धूप निकलने के साथ नदारद हो गई है। मंद-मंद ह वा चलने के बावजूद गर्मी से पसीने बह रहे हैं।

अजमेरMay 06, 2021 / 08:25 am

raktim tiwari

bright sunny day

अजमेर.
मई के शुरुआत से मौसम में बदलाव का दौर बना हुआ है। गुरुवार सुबह से धूप में तीखापन कायम है। लोगों को खास राहत नहीं मिल रही है। अधिकतम तापमान बढ़कर 39.4 डिग्री पर पहुंच गया है। पिछले तीन दिन में तापमान में 6.4 डिग्री की बढ़ोतरी हो चुकी है।
सुबह की हल्की ठंडक धूप निकलने के साथ नदारद हो गई है। मंद-मंद ह वा चलने के बावजूद गर्मी से पसीने बह रहे हैं। बुधवार को मंडराने वाले बादल अब नहीं दिख रहे हैं। न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री दर्ज हुआ। रात को भी हवा में गर्माहट कायम है।
पारे में जारी उतार-चढ़ाव
मई के शुरुआत से तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बीती अप्रेल में पारे का ग्राफ 42 डिग्री के ऊपर पहुंच गया था। लू और धूप की तपन बेहाल कर रही थी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य में तीन दिन से मौसम पलटा हुआ है। हालांकि कई इलाकों में सूरज का कहर फिर बढ़ गया है। तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया है।
पिछले दिनों में तापमान
1 मई-37.9
2 मई-33.0
3 मई-38.3
4 मई-38.5
5 मई- 38.5
6 मई- 39.4
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.