अजमेर

Weather report: सुबह हवा से कुछ राहत, बाद में धूप की चुभन

मुंह और शरीर को कपड़े से ढांपने के बावजूद गर्म हवा के थपेड़े पिंड नहीं छोड़ रहे।

अजमेरMay 09, 2019 / 09:41 am

raktim tiwari

summer season in ajmer

अजमेर. मई में तपन बनी हुई है। शनिवार सुबह तेज हवा चलने से राहत मिली। धूप निकलने के साथ मौसम बदल गया है। सूरज की तपन का सताना जारी है। राहत की कोई उम्मीद नहीं दिखी। अधिकतम तापमान इन दिनों 39.6 से 41.0 डिग्री के आसपास कायम है।
अलसुबह 4 बजे से तेज हवा चली। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा ने लोगों को राहत पहुंचाई। सुबह 7 बजे तक मौसम सामान्य रहा। लोगों को गर्मी महसूस नहीं हुई। सूरज निकलते मौसम बदल गया। तेज धूप में खड़े रहना भी मुश्किल हो गया।
राहत की कहीं उम्मीद नहीं

इन दिनों सूरज जबरदस्त तपा रहा है। राहत की कहीं उम्मीद नजर नहीं आ रही है। सडक़ों और रिहायशी इलाकों में चहल-पहल कम दिख रही है। मुंह और शरीर को कपड़े से ढांपने के बावजूद गर्म हवा के थपेड़े पिंड नहीं छोड़ रहे।
पारा लगातार 40 डिग्री के ऊपर
तापमान फिर पारा 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। आसमान से आग बरसना जारी है। बीते तीन दिन में पारे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम विभाग ने रेतीले अंधड़ और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

Home / Ajmer / Weather report: सुबह हवा से कुछ राहत, बाद में धूप की चुभन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.