scriptweather report: सिर्फ सुबह मिल रही कुछ राहत, फिर धूप ही धूप | Weather report: temprature increase in may, sun shines brightly | Patrika News

weather report: सिर्फ सुबह मिल रही कुछ राहत, फिर धूप ही धूप

locationअजमेरPublished: May 11, 2019 09:45:52 am

Submitted by:

raktim tiwari

हवा में गर्माहट महसूस हुई। लोग पेड़ों और छायादार स्थानों पर बैठे नजर आए।

summer season in ajmer

summer season in ajmer

अजमेर. मौसम में बदलाव कायम है। सुबह कुछ देर राहत मिल रही है, लेकिन धूप निकलने के बाद जनजीवन पर असर देखा जा सकता है। सोमवार को भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहा। अधिकतम तापमान फिर 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है।
सुबह धूप निकलने से पहले मौसम ठीक रहा। वाहनों- पेड़ पौधों पर महीन धूल भी दखाई दी। बादलों की टुकडिय़ां भी मंडराई पर कुछ फर्क नहीं पड़ा। सूरज निकलते ही मौसम बदल गया। तीखी धूप में खड़े रहना मुश्किल हो गया। हवा में गर्माहट महसूस हुई। लोग पेड़ों और छायादार स्थानों पर बैठे नजर आए। न्यूनतम तापमान 26.6 से 28 डिग्री के आसपास कामय है।
पारे में उतार-चढ़ाव

मई के शुरुआत से तापमान का ग्राफ 38 से 40 डिग्री के बीच घूम रहा है। जबकि बीते अप्रेल में यह 41 से 43 डिग्री के आसपास बना हुआ था। पिछले दिनों फानी तूफान के बाद से मौसम में कुछ तब्दीली हुई है। मालूम हो कि वर्ष 2016 में 19 मई को अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री तक पहुंच गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो