अजमेरPublished: Sep 17, 2023 05:12:51 pm
raktim tiwari
सड़कों, नालों-नालियों में पानी बहता रहा। बरसात होने, बादल छाए रहने और हवा चलने से ठंडापन महसूस हुआ।
भादों की घटाएं रविवार को दिनभर भिगोती रहीं। सुबह से शाम तक कभी तेज बरसात तो कभी रिमझिम फुहारों का दौर चला। कई जगह सड़कों और गड्ढों में पानी पर गया। लगातार बारिश से मौसम में ठंडक हो गई।अधिकतम तापमान 31.5 तथा न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा।