अजमेरPublished: Sep 16, 2023 03:59:23 pm
raktim tiwari
शहर में कई जगह सड़कों-गड्ढों में पानी भर गया। सड़कों-नालियों में पानी बह निकला।
भादों की घटाएं शनिवार को मेहरबान रहीं। कभी तेज बरसात तो कभी बौछारों ने भिगोया। शहर में कई जगह सड़कों-गड्ढों में पानी भर गया। सड़कों-नालियों में पानी बह निकला। रुक-रुक कर शाम तक टपका-टपकी का दौर चला। अधिकतम तापमान 30.4 और न्यूनतम 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा।