अजमेर

Weather Watch: सुबह मंडराए बादल, शाम तक तेज धूप

दोपहर बाद बादल छितराए तो धूप निकली। शाम तक धूप में तीखापन महसूस हुआ।

अजमेरSep 23, 2021 / 04:39 pm

raktim tiwari

weather in ajmer

अजमेर. आसोज की घटाएं गुरुवार सुबह उमड़ती-घुमड़ती रहीं। दोपहर बाद धूप में तीखापन महसूस हुआ। बादल मंडराते रहे लेकिन बरसात नहीं हुई। अलबत्ता बुधवार को ताबड़तोड़ बरसात से शहरवासी परेशान रहे। कंकर-पत्थर और गड्ढों ने हाल खराब कर दिए।
बुधवार को हुई पौने तीन इंच बरसात का असर गुरुवार को नजर आया। सुबह शहर में काले बादलों ने डेरा जमा लिया। दोपहर बाद बादल छितराए तो धूप निकली। शाम तक धूप में तीखापन महसूस हुआ।
सड़कें हुई बदहाल
ताबड़तोड़ बारिश ने सड़कों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। लोहागल रोड, वैशाली नगर, आनासागर लिंक रोड, तबीजी खाद्य निगम गोदाम, केसरगंज, रामगंज, सावित्री तिराहा, आगरा गेट, रेम्बल रोड सहित अधिकांश मुख्य और अंदरूनी सड़कों पर गड्ढे गहरे हो गए। कंकड़-मिट्टी से सड़कों पर फिसलन हो गई।

45 फीसदी अभ्यर्थी भी नहीं बैठे परीक्षा में

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा जारी है। गुरुवार को संभागीय जिला मुख्यालयों पर हिंदी, कृषि एंटेमोलॉजी और होम साइंस (क्लोथ टेक्सटाइल) के प्रथम और द्वितीय पेपर हुए।

Home / Ajmer / Weather Watch: सुबह मंडराए बादल, शाम तक तेज धूप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.