scriptWeather Watch: सुबह छाए बादल, बाद में तेज धूप और गर्माहट | weather watch: clouds scatter in ajmer, humidity increase | Patrika News

Weather Watch: सुबह छाए बादल, बाद में तेज धूप और गर्माहट

locationअजमेरPublished: Jun 20, 2019 09:56:36 am

Submitted by:

raktim tiwari

Weather in Ajmer: धूप में घुला तीखापन लोगों को परेशान कर रहा है।

weather in ajmer

weather in ajmer

अजमेर. तेज धूप और ने शनिवार को परेशान किया। सुबह से आसमान में छितराए बादल मुंह चिढ़ाते रहे। तेज गर्मी और उमस बनी हुई है। फिलहाल पिछले चार-पांच दिन से अधिकतम तापमान 36 से 39.6 डिग्री के बीच घूम रहा है।
पिछले तीन-चार दिन से सुबह बादल छाने और हवाएं चलने से कुछ राहत थी। शनिवार सुबह भी बादलों की टुकडिय़ां दिखीं, पर सूरज निकलने के साथ मौसम में गर्माहट हो गई। धूप में घुला तीखापन लोगों को परेशान कर रहा है। इन दिनों सडक़ों पर तेज धूप के कारण खास रौनक नहीं दिख रही है। आसमान में बादलों की टुकडिय़ां मंडराई, पर गर्मी के तेवर कम नहीं हो रहे हैं। न्यूनतम तापमान 28.4 से 30 डिग्री के बीच बना हुआ है।
40 डिग्री से नीचे पारा

सूरज 12 जून तक जबरदस्त तमतमा रहा था। लेकिन वायु चक्रवात के बाद से झुलसाती धूप और लू के थपेड़ों से राहत मिली है। पिछले दिनों टपका-टपकी के दौर बादल छाने से कुछ राहत मिली है। इससे पारे के मिजाज ढीले हुए हैं। हालांकि धूप में तेजी और गर्मी का असर कायम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो