पणजी बेथीम पुलिस थाना निवासी मुबीना पत्नी मकबूल अहमद ने दरगाह थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि वह परिवार के साथ रविवार को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत को आई थी। दरगाह बाजार में सुबह 11 बजे पुत्र अरसलान (3) अचानक गुम हो गया। इधर-उधर तलाशने पर भी वह कहीं नजर नहीं आया।
खंगाले सीसीटीवी फुटेज थाना प्रभारी दलबीर सिंह और पुलिसकर्मियों ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कांस्टेबल जयनारायण ने सीसीटीवी फुटेज और दरगाह बाजार में ड्यूटी पॉइंट पर लगे जाप्ते तथा दुकानदार हितेश सिंधी, तथा देहली गेट चौकी के हैड कांस्टेबल इकबाल की सहायता से बालक को दो घंटे में दस्तयाब कर लिया।
छलके परिजनों के आंसू बालक अरसलान के मिलते ही माता-पिता के आंसू छलक पड़े। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने बालक को उनके सुपुर्द कर दिया। परिजनोंं ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर धन्यवाद जताया। बालक के मिलने के साथ ही परिजन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा , उन्होंने पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस अधिकारियों व जवानों का आभार जताया। गौरतलब है की गोवा से यह परिवार दरगाह जियारत के लिए आया था। यहां उनका बच्चा गम हो गया । जिसे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने दो घंटे में ही बरामद कर लिया