scriptनो-पार्किंग में वाहन खड़े किए तो खैर नहीं | Well, if you park your vehicle in no-parking | Patrika News

नो-पार्किंग में वाहन खड़े किए तो खैर नहीं

locationअजमेरPublished: Oct 19, 2019 02:44:59 am

Submitted by:

manish Singh

उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर खड़े दो वाहनों के काटे चालान

नो-पार्किंग में वाहन खड़े किए तो खैर नहीं

नो-पार्किंग में वाहन खड़े किए तो खैर नहीं

उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर खड़े दो वाहनों के काटे चालान

अजमेर. कलक्ट्रेट में नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े करना अब भारी पड़ेगा। शुक्रवार शाम कलक्ट्रेट परिसर में उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने खड़े दुपहिया वाहनों के यातायात पुलिस ने चालान काटे। वहीं यहां खड़े चौपहिया वाहन को उठाने की कवायद की गई।
शुक्रवार शाम उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर कुछ लोगों ने नो-पार्किंग जोन में अपने दुपहिया वाहन खड़ा कर दिए,जबकि यहां नो-पार्किंग बोर्ड के साथ बड़े-बड़े अक्षरों में वाहन खड़ा करने पर २०० रुपए जुर्माना लिखा हुआ है। इसके बाद भी आगंतुक एडीएम कार्यालय की दीवार के पास वाहन खड़ा कर गए।
क्रेन भी बुलवाई

शुक्रवार को मामला दुपहिया वाहनों के चालान पर ही खत्म नहीं हुआ। इसके बाद इधर-उधर खड़े चौपहिया वाहनों को उठाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से क्रेन बुलवाई गई। यातायात पुलिस की कार्रवाई देखकर वाहन मालिक नो-पार्किंग में खड़े वाहनों को लेकर निकलते नजर आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो