scriptWhat a test By the time the report comes, food will go into stomach | ये कैसी जांच ! रिपोर्ट आएगी तब तक पेट में चला जाएगा खाद्य पदार्थ | Patrika News

ये कैसी जांच ! रिपोर्ट आएगी तब तक पेट में चला जाएगा खाद्य पदार्थ

locationअजमेरPublished: Oct 24, 2022 12:05:00 am

Submitted by:

Dilip Sharma

दीपावली से पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन खास बात ये है कि अभियान के दौरान मिलावट के संदेह में जिन खाद्य पदार्थ का नमूना जांच के लिए लिया जा रहा है।

ये कैसी जांच ! रिपोर्ट आएगी तब तक पेट में चला जाएगा खाद्य पदार्थ
ये कैसी जांच ! रिपोर्ट आएगी तब तक पेट में चला जाएगा खाद्य पदार्थ
धौलपुर. दीपावली से पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन खास बात ये है कि अभियान के दौरान मिलावट के संदेह में जिन खाद्य पदार्थ का नमूना जांच के लिए लिया जा रहा है। उनकी रिपोर्ट दीपावली के बाद आएगी। लिए गए नमूने की जांच में करीब १४ दिन लगते हैं। अब जबकि त्योहार का अवकाश है तो जांच में २० दिन या उससे अधिक भी लग सकते हैं। तब तक यह खाद्य पदार्थ आमजन के पेट में चला जाएगा। यानि यह माल बिक जाएगा और उपभोक्ता उसका उपयोग भी कर लेगा। इसको लेकर खुद स्वास्थ्य विभाग भी हैरानी जताता है। फिलहाल ये है कि दिवाली त्योहार पर स्वास्थ्य को बिना बिगड़े सतर्क होकर अच्छी गुणवत्ता की मिठाई खरीदें जिससे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.