बैठक शुरू होते ही पालिकाध्यक्ष् पाठक के निर्देश पर ईओ गहलोत की ओर से बैठक के एजेन्डे का पहला प्रस्ताव पढ़ना शुरू करने के साथ ही कांग्रेस के दो पार्षद टीकम शर्मा व गोपाल कृष्ण चौधरी के साथ निर्दलीय जयनारायण दग्दी व एक अन्य ने बैठक आयोजन पर विधायक की सहमति मांगते हुए विरोध शुरू कर दिया था। विपक्षी पार्षद सफाई, रोशनी के ठेके में भ्रष्टाचार व धांधली का आरोप लगाते हुए बहस की मांग करके ईओ को प्रस्ताव पढ़ने से रोक दिया तथा आरोप प्रत्यारोपों के बीच हंगामा करते हुए सदन में ही धरने पर बैठ गए।
सत्ता पक्ष के सभी पार्षदों ने एजेन्डे के सभी चारों प्रस्ताव बहुमत से पारित कर दिया तथा राष्ट्रगान करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा करते हुए सदन से चले गए तथा मात्र तीन मिनिट में आगामी वितीय वर्ष का बजट, नगरीय सफाई के अनुबंध की प्रशासनिक, वितीय, स्वीक़ृति, छोटी बड़ी बस्ती में नोंवी स्नान के बनाने सहित एजेन्डे के चारों प्रस्ताव बहुमत से पारित कर दिए।
पालिका बैठक में मोदी बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेसी पार्षदों के हाथों में महंगाई की मार मोदी सरकार, हल्लाबोल, मोदी की पोल खोल सहित योगा सेन्टर खोलने, खेल के मैदान बनाने, सीवरेज प्लान की डीपीआर उजागर करने, सफाई में भ्रष्टाचार मिटाने के स्लोगन लिखी तख्तियां लिए पहुंचे।
सत्ता पक्ष कहिन विपक्षी पार्षदों ने विकास पर चर्चा करने के बजाय आऊट ऑफ एजेन्डा जाकर गैर कानूनी तरीके से चर्चा शुरू करके हंगामा शुरू कर दिया था। सत्ता पक्ष ने इस प्रयास को दरकिनार करते हुए बहुंमत के आधार पर बजट सहित एजेन्डे के सारे प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित कर दिए है
- शिवस्वरूप महर्षि, उपाध्यक्ष पालिका बोर्ड। विपक्ष के आरोप हम बजट में विकास पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन सता पक्ष ने तीन मिनिट में बहुमत के आधार पर सारे प्रस्ताव पारित करते हुए बैठक समाप्त कर दी। सीवरेज, सफाई, रोशनी ठेका, सहित विकास पर चर्चा करने आए थे। एजेन्डे से बाहर चर्चा करने के आरोप गलत है
- टीकम शर्मा, पार्षद कांग्रेस।