scriptसीवरेज चार्ज के लिए विधानसभा में क्या कहा देवनानी ने | What did Devnani say about the sewerage charge in the assembly | Patrika News

सीवरेज चार्ज के लिए विधानसभा में क्या कहा देवनानी ने

locationअजमेरPublished: Feb 12, 2020 09:54:37 pm

Submitted by:

CP

सरकार तुरंत लगाए रोक, लौटाएं वसूली गई राशि

सीवरेज चार्ज के लिए विधानसभा में क्या कहा देवनानी ने

सीवरेज चार्ज के लिए विधानसभा में क्या कहा देवनानी ने

अजमेर. पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में अजमेर शहर में पानी के बिलों के साथ बिना सीवरेज कनेक्शन के वसूले जा रहे सरचार्ज का मामला उठाया। देवनानी ने राजस्थान विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन संबंधित नियम 295 के तहत यह मामला उठाते हुए सरकार से कहा कि अजमेर शहर में अभी तक कई क्षेत्रों में सीवरेज लाइन नहीं बिछाई जा सकी है तथा जहां पर बिछाई हुई है उनमें से कई क्षेत्रों में लाइन में रही तकनीकी कमियों के चलते कई मकानों के कनेक्शन नहीं हो सके है, लेकिन वर्ष 2017 से नगर निगम अजमेर की ओर से जलदाय विभाग के पानी के बिलों के माध्यम से शहर के सभी उपभोक्ताओं से सीवरेज सरचार्ज की वसूली की जा रही है।उन्होंने कहा कि ऐसे उपभोक्ताओं के पानी के बिल में भी सीवरेज सरचार्ज जुड़कर आ रहा है जिनके क्षेत्र में ना तो सीवरेज लाइन बिछी हुई है अथवा लाइन चालू अवस्था में नहीं है या फि र तकनीकी कारणों से उन्हें अभी तक कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। इनमें से जिन उपभोक्ताओं ने नगर निगम में चक्कर काट कर इस वसूली पर रोक के लिए आवेदन किए हैं उनके पानी के बिलों में तो यह वसूली हटा ली गई लेकिन इससे पूर्व वसूली जा चुकी राशि लौटाने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुई तथा जो उपभोक्ता जानकारी व समयाभाव के कारण निगम में जाकर आवेदन नहीं दे सके हैं ऐसे उपभोक्ताओं से वसूली अभी भी जारी है। उन्होने सदन में सरकार से मांग की है कि अजमेर शहर में बिना कनेक्शन के वसूले जा रहे सीवरेज सरचार्ज पर तत्काल रोक लगाई जाए साथ ही ऐसे उपभोक्ताओं से अब तक वसूली गई राशि भी उन्हें वापस लौटाई जाए।गौरतलब है कि पत्रिका ने 10 फरवरी को पेज नम्बर 6 पर ‘ पानी के बिल पर बिना सीवरेज वसूला जा रहा सरचार्जÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो