script…जब खिल गए रेजीडेंट डॉक्टर्स के चेहरे | ... when the faces of resident doctors blossomed | Patrika News

…जब खिल गए रेजीडेंट डॉक्टर्स के चेहरे

locationअजमेरPublished: Jan 20, 2021 02:57:49 pm

Submitted by:

CP

आरपीएससी चैयरमेन भूपेन्द्र यादव ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

...जब खिल गए रेजीडेंट डॉक्टर्स के चेहरे

…जब खिल गए रेजीडेंट डॉक्टर्स के चेहरे

अजमेर. कोरोना की जंग लडऩे के बाद अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रेजीडेंट डॉक्टर्स का पहला वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह में राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव ने प्रतिभाओं को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
मेडिकल कॉलेज के मैलॉडी हॉल में रेजीडेंट चिकित्सकों के लिए यह वार्षिकोत्सव ऊर्जा का संचार करने वाला रहा। रेजीडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गोवर्धन सैनी ने बताया कि कोरोना काल में रात-दिन कोविड मरीजों की चिकित्सा में जुटे रहने के बाद वार्षिकोत्सव के आयोजन से एक अलग ही ताजगी महसूस हुई है। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में भी कोरोना के बाद यह पहला वार्षिकोत्सव का आयोजन अजमेर में हुआ है। आरपीएससी अध्यक्ष यादव ने विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रेजीडेंट डॉक्टर्स का मैडल पहनाकर सम्मान किया। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. वी.बी. सिंह, अति. प्रिंसीपल डॉ. संजीव माहेश्वरी, अति. प्रिंसीपल डॉ. संजीव माहेश्वरी, डॉ.सुनील माथुर, अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, डॉ. आर.के. माथुर, सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो