अजमेर

संक्रमित दूध और सब्जियां कहां से लाए, प्रशासन खोज रहा जवाब!

सभी सदस्यों ने अब तक चिकित्सा विभाग व प्रशासन को दुकानों के बारे में नहीं दी सही जानकारी

अजमेरMar 30, 2020 / 07:51 pm

mukesh gour

संक्रमित दूध और सब्जियां कहां से लाए, प्रशासन खोज रहा जवाब!

अजमेर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना पॉजीटिव मरीज के सम्पर्क में आने वालों, उनके बाहर घूमने वाली जगहों के साथ उनके रिश्तेदारों के घरों तक टीमें भेजी गई। मगर अब तक दूध की डेयरी एवं सब्जी की दुकान की तलाश नहीं हो पाई है जहां पॉजीटिव आए मरीजों ने बाहर निकलकर दूध व सब्जियां खरीदीं। हालांकि यह सामने आया कि पॉजीटिव मरीज की बहन एटीएम में रुपए निकलवाने गई थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अजमेर के खारी कुई सिलावटों का मोहल्ला निवासी कोरोना पॉजीटिव मरीज के घर एवं आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, आशा सहयोगिनी एवं नर्सिंग प्रशिक्षार्थियों की टीमें पहुंची और संबंधित परिवार के सदस्यों व सम्पर्क में आने वालों की जानकारी जुटाई। इस काम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी के निर्देशन में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रामस्वरूप किराडिय़ा, आरसीएचओ डॉ. रामलाल चौधरी, एपिडिमियोलॉजिस्ट मुकेश खोरवाल ने भी मोर्चा संभाला। जानकारी के अनुसार शनिवार को पॉजीटिव युवक के पिता शिक्षा विभाग में बाबू है और नागौर में पदस्थापित है। हालांकि बताया जा रहा है कि वह लम्बे समय से ड्यूटी पर नहीं जा रहा।
read also : Ajmer News तीन हजार से ज्यादा जायरीन फंसे हैं दरगाह क्षेत्र में

यह है अजमेर की स्थिति
अजमेर जेएलएन मेडिकल कॉलेज में 108 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल की जांच की गई है। इनमें से 4 पॉजीटिव आ चुके हैं।
इन सवालों का जबाव नहीं ढूंढ पाया प्रशासन व विभाग
परिवार प्रतिदिन दूध कहां से लाता था?
कोरोना पॉजीटिव मरीज ने कौनसी दुकान से सब्जियां खरीदी?
पॉजीटिव आई माता-पिता एवं भाई का मूवमेंट कहां रहा?
इन लोगों ने कहां से जरूरत का सामान दूध व सब्जियां खरीदी?
read also : #Lockdown-आटा 30 और चीनी 40 रुपए से ज्यादा में नहीं बिकेगी
सोमलपुर, खानपुरा भी पहुंची टीमें
पॉजीटिव आए मरीज के रिश्तेदार सोमलपुर एवं खानपुरा में भी रहते हैं। जब इन तक चिकित्साधिकारी पहुंचे तो बताया कि कई सालों, महीनों से उनका कोई संपर्क नहीं है। कुछ परिवारों ने किनारा कर लिया।
मौलाना सहित अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव
खारी कुई स्थित मकान/मस्जिद में आने वाले मौलाना सहित चार अन्य की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। मौलाना संजरी मस्जिद में रहता है। वहां पर बड़ी संख्या में नमाजी आते हैं। मौलाना की रिपोर्ट नेगेटिव आना राहत की बात है।
read also : #LOCKDOWN : शहर में सब्जी की खपत 60 फीसदी घटी, उत्पादकों को उल्टे पैर लौटा रहे व्यापारी

क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल
कफ्र्यूग्रस्त खारी कुई क्षेत्र में कोरोना के चार पॉजीटिव मरीज आने की सूचना पर लोगों में दहशत का माहौल है। लोग घरों से ही मोबाइल पर संपर्क कर क्षेत्र में गहन सर्वे व सेनिटाइज करने की मांग कर रहे हैं।
चिकित्सा विभाग की टीमें सोमवार को भी क्षेत्र में सघन सर्वे कर पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
डॉ. के.के. सोनी, सीएमएचओ

Home / Ajmer / संक्रमित दूध और सब्जियां कहां से लाए, प्रशासन खोज रहा जवाब!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.