आगजनी, भूकंप की देंगे जानकारी समुदाय जाग्रति दिवस के दिन विद्यार्थियों को भूकम्प, आग, बाढ व बीमारियों जैसे कोरोना महामारी, सडक़ सुरक्षा के नियमों पर छोटे-छोटे बचाव के टिप्स दिए जाएंगे। इस दौरान अभिभावकों के साथ विभिन्न आपदाओं एवं इनसे बचाव के उपायों पर चर्चा की जाएगी। नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, पैन्टिग, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्रों एवं शिक्षकों को विभिन्न आपदाओं एवं उनसे बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा।
इन आपदाओं से सबक लेने पर भी होगी चर्चा - वर्ष 2004 में तमिलनाडु के कुंभकोणम में लॉर्ड कृष्णा विद्यालय में दोपहर का भोजन बनाने के दौरान लगी आग से लगभग 94 विद्यार्थियों की मृत्यु हुई थी।
- वर्ष 2004 में आई सुनामी में हजारों की संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
- वर्ष 2004 में आई सुनामी में हजारों की संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
- वर्ष 2001 में गुजरात में विनाशकारी भूकम्प में 971 विद्यर्थियों और 31 शिक्षकों की अकाल मृत्यु हुई। 1051 विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हुए तथा 11761 विद्यालय भवन क्षतिगस्त हुए थे।
- वर्ष 1995 में हरियाणा के डबवाली में वार्षिक समारोह के दौरान लगी आग में 442 लोगों की जानें गई। जिनमें 200 से अधिक विद्यार्थी शामिल थे।
- वर्ष 1995 में हरियाणा के डबवाली में वार्षिक समारोह के दौरान लगी आग में 442 लोगों की जानें गई। जिनमें 200 से अधिक विद्यार्थी शामिल थे।
इनका कहना है स्कूलों में समुदाय जागृति दिवस मनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दिन बाल श्रम, बालिका शिक्षा आदि के अलावा आपदा प्रबंधन को लेकर भी चर्चा की जाएगी। - केदार गिरि गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक, धौलपुर