script

धौलपुर में रोजगार को लगेंगे पंख, लग रहीं दर्जनभर नई फैक्ट्री

locationअजमेरPublished: Sep 24, 2021 01:55:39 am

Submitted by:

Dilip Dilip Sharma

 रीको: 250 से 300 करोड़ रुपए का होगा निवेश, उद्योग विभाग ने दी कई शुल्कों में छूट- ढाई से तीन हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

,

धौलपुर में रोजगार को लगेंगे पंख, लग रहीं दर्जनभर नई फैक्ट्री,धौलपुर में रोजगार को लगेंगे पंख, लग रहीं दर्जनभर नई फैक्ट्री

महेश गुप्ता

धौलपुर. जिले के खुश खबर है। कोरोनाकाल में बेरोजगारी का दंश झेल रहे जिले के लोगों को अब जिले में ही रोजगार उपलब्ध होने की संभावनाएं बन गई हैं। जिला मुख्यालय पर रीको क्षेत्र में विभिन्न उत्पादों की एक दर्जन से अधिक नई फैक्ट्री लगने जा रही हैं। जिनमें निर्माण व अन्य काम भी शुरू हो गया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुछ ही महीनों में जिले के ढाई से तीन हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इससे जहां उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं बेरोजगारों को भी काम मिल सकेगा। इन फैक्ट्रियों में करीब 250 से 300 करोड़ रुपए का निवेश होने जा रहा है। जिससे धौलपुर के इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी इजाफा होगा। साथ ही रीको में खाली पड़ी भूमि का उपयोग हो रहा है। जिले में रीको में करीब 300 इकाइयां स्थापित हैं। हालांकि इनमें से करीब 150 इकाइयों में ही काम हो रहा है। जबकि कई इकाइयां पूर्व में ही बंद हो चुकी है। इस कारण अब नई फैक्ट्रियों के लगने से उद्योग जगत को भी फायदा होगा।
दूसरे प्रदेशों के उद्योगपति भी कर रहे निवेश
जिला मुख्यालय पर नई फैक्ट्रियां स्थापित करने में स्थानीय उद्योगपति तो शामिल है हीं, साथ ही उत्तरप्रदेश के लोग भी निवेश कर रहे हैं। इनमें अधिकांश आगरा के उद्योगपति हैं। इसका प्रमुख कारण है कि आगरा में ताजमहल के कारण प्रदूषण फैलाने पर रोक के चलते वहां पर फैक्ट्रियों को स्थापित करने की अनुमति नहीं मिल पाती है। इस कारण आगरा के पास होने के कारण धौलपुर जिला मुफीद रहता है। साथ ही पानी की भी समस्या नहीं है। वहीं कई प्रकार की छूट का लाभ मिलता है। फिलहाल कम्पनियों की ओर से प्रारंभिक रूप से 40 से 50 करोड़ रुपए का निवेश कर दिया गया है। पूरी इकाइयां संचालित होने तक करीब 300 करोड़ रुपए तक निवेश की संभावना है।
इन उत्पादों की लग रही इकाइयां
4 से 5 – फार्मा कम्पनी (मेडिकल उपकरण) 1- 2 -डेयरी उत्पाद1- स्टील बर्तन1-2 – एग्रो प्रोसेसिंग-फूड प्रोसेसिंग1- ऑक्सीजन प्लांट1- बायो फ्यूल1- सीमेंट की ईंट1- इलेेक्ट्रिक सामान

यूं रिझाया बाहरी निवेशकों को
उद्योग विभाग ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना- 2019 के तहत स्थानीय के अलावा दूसरे प्रदेश के निवेशकों को कई प्रकार की सुविधाएं व छूट का लाभ देकर उद्योग लगाने के लिए तैयार किया है।
ये मिलती हैं छूट
1. निवेश अनुदान – एसजीएसटी का 75 प्रतिशत2. रोजगार सृजन अनुदान – श्रमिकों के ईपीएफ.ईएसआई के नियोक्ता के अंशदान का न्यूनतम 50 प्रतिशत पुनर्भरण3. विद्युत कर- 100 प्रतिशत छूट सात वर्षों के लिए4. मण्डी शुल्क- 100 प्रतिशत छूट सात वर्षों के लिए5. भूमि कर- 100 प्रतिशत छूट सात वर्षों के लिए6. स्टाम्प ड्यूटी- 100 प्रतिशत छूट7. भूमि रूपांतरण शुल्क- 100 प्रतिशत छूट
इनका कहना है
जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना के तहत विभिन्न परिलाभ दिए जा रहे है। इससे निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। जिला मुख्यालय पर ही एक दर्जन से अधिक नई इकाइयां स्थापित की जा रही है। जिनमें करीब 250 से 300 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इससे जिले में करीब ढाई से तीन हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उद्योगपतियों में स्थानीय के अलावा उत्तरप्रदेश के आगरा के निवेशक भी शामिल हैं।- कृष्णअवतार शर्मा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, धौलपुर

ट्रेंडिंग वीडियो