अदालतों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से
राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार के आदेशानुसार सैशन व अधीनस्थ अदालतों में शीतकालीन अवकाश २५ से ३१ दिसम्बर तक रहेगा। इस दौरान सैशन न्यायालय व अपर जिला सैशन न्यायालय बंद रहेंगे। अवकाश के दौरान विशिष्ट सिविल न्यायाधीश व मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट की अदालतें राजपत्रित व सार्वजनिक अवकाश को छोड़ कर खुलेंगे।

अजमेर. राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार के आदेशानुसार सैशन व अधीनस्थ अदालतों में शीतकालीन अवकाश 25 से 31 दिसम्बर तक रहेगा। इस दौरान सैशन न्यायालय व अपर जिला सैशन न्यायालय बंद रहेंगे। अवकाश के दौरान विशिष्ट सिविल न्यायाधीश व मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट की अदालतें राजपत्रित व सार्वजनिक अवकाश को छोड़ कर खुलेंगे। इन अदालतों के न्यायिक अधिकारी व स्टाफ के लिए अवकाश नहीं रहेगा।
अवकाश के दौरान सैशन व अपर सैशन अदालतों सहित सभी अदालतों संबंधी आवश्यक दस्तावेज वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए जा सकेंगे। न्यायिक अधिकारी एेसे आए आवेदनों का निपटारा भी कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त प्रोटोकोल का कार्य भी देखेंगे।
सैशन व अपर सैशन स्तर की अदालतों के शीतकालीन अवकाश मजिस्ट्रेट
सानिया हाशमी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो -25 से 28 दिसम्बर 2020 तक
शरद कुमार व्यास, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या तीन -29 २९ से 31 दिसम्बर 2020 तक.
अधीनस्थ अदालतों के लिए शीतकालीन अवकाश मजिस्ट्रेट
आशिमा माथुर न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या छह/ सुमन मुंडोतिया प्रशिक्षु अधिकारी - 25 व 26 दिसम्बर 2020.
बीना मोहनानी एनआईएक्ट संख्या दो / अनुराधा परिहार प्रशिक्षु अधिकारी - 27 से 28 दिसम्बर 2020.
मदनलाल सहारण एनआईएक्ट संख्या चार/ मेघना बघेल प्रशिक्षु अधिकारी - 29 से 30 दिसम्बर 2020.
कंचन सिंह राजावत सिविल न्यायाधीश इस्ट/ मीनाक्षी नाथ प्रशिक्षु अधिकारी - 31 दिसम्बर 2020.
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज